trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02728877
Home >>Muslim News

Pahalgam में हमला करने वाले आतंकी कौन थे? 2 कश्मीरी और 3 पाकिस्तानी शामिल

Pahalgam Attack Update: पहलगाम हमला करने वाले आतंकियों की डिटेल सामने आ गई है. इस हमले में पांच लोग शामिल थे, जिनमें से दो कश्मीरी और 3 पाकिस्तानी नागरिक थे. कश्मीरी अंतकियों ने पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग ली थी.

Advertisement
Pahalgam में हमला करने वाले आतंकी कौन थे? 2 कश्मीरी और 3 पाकिस्तानी शामिल
Sami Siddiqui |Updated: Apr 24, 2025, 09:01 AM IST
Share

Pahalgam Attack Update: पहलगाम कस्बे के पास हुए भयावह आतंकी हमले के पीछे 5 आतंकियों की पहचान हो गई है. इनमें से 3 पाकिस्तान के नागरिक हैं और 2 जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोग हैं. यह हमला पिछले करीब बीस सालों में इलाके में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है. प्रशासन हमलावरों को पकड़ने के लिए तेजी से काम कर रहा हैय

पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी कौन थे?

आसिफ फौजी (कोड नाम – मूसा)  
सुलेमान शाह (कोड नाम – यूनुस)  
अबू तल्हा (कोड नाम – आसिफ)

इनका साथ देने वाले कश्मीरी आतंकियों के नाम

आदिल गुरी- अनंतनाग के बिजबेहरा का रहने वाला, जो 2018 में पाकिस्तान गया था.
एहसान-  पुलवामा का रहन वाला है, जो 2018 में पाकिस्तान गया था.

पाकिस्तान से ली थी ट्रेनिंग

जांच में पता चला है कि इन दोनों कश्मीरी आतंकियों ने हाल ही में पाकिस्तान से ट्रेनिंग ली थी. वह इसके बाद भारत में दाखिल हुए थे. वहीं, फौजी और शाह पहले से जम्मू-कश्मीर में मौजूद थे. ये लोग इससे पहले पुंछ में हुए आतंकी हमलों में भी शामिल रह चुके हैं. आर्मी ने तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं और हर एक पर 20 लाख रुपये का ईनाम भी रखा गया है. जांच एजेंसियों ने बताया है कि आसिफ उर्फ मूसा नाम का आतंकी मई 2024 में पुंछ में भारतीय वायुसेना (IAF) काफिले पर हुए हमले में भी शामिल था.

हमले की जगह नहीं था कोई सीसीटीवी

घटनास्थल बैसारन मैदान के पास कोई भी CCTV कैमरा नहीं था, जिससे जांच एजेंसियां अब केवल बचे लोगों की बातों पर भरोसा कर रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि हमलावर हमले के बाद पीर पंजाल की ऊंची पहाड़ियों की ओर भाग निकले. इस मामले की जांच एनआईए की टीम कर रही है.

हाफिज सईदी के करीबी की जांच

जांच करने वाले यह भी देख रहे हैं कि क्या इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद के करीबी सैफुल्ला कसूरी की कोई भूमिका है. सोशल मीडिया पर 2 फरवरी 2025 को जारी एक वीडियो में कसूरी यह कहते हुए नजर आया था कि 2026 तक कश्मीर 'पाक जमीन' बन जाएगा**, और आने वाले दिनों में मुजाहिदीन अपने हमले तेज करेंगे और कश्मीर को आज़ाद करवाएंगे."

Read More
{}{}