Pahalgam News: पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. अब देश भर के मुसलमानों का इस हादसे पर रिएक्शन सामने आने लगा है. लोग इसकी मजम्मत करते दिख रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंककर नाराजगी जताई है.
पुतला फूंकने वाले युवकों ने पाक के खिलाफ नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि अब पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए. क्योंकि जो घटना यहां हुई है वह बहुत ही दर्दनाक हैय देश के साथ मुस्लिम समुदाय भी आक्रोशित है
इस हादसे के बाद देहरादून में भी प्रदर्शन देखने को मिला है. मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम के आतंकियों के सर काटकर चौराहे पर लगाने की मांग की है. राजधानी में मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन देकर आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जमीअत उलमा-ए-हिंद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. जमीयत ने अपने बयान में कहा कि वे मरने वालों के परिवारों के दुख में बराबर की शरीक है और घायलों के जल्द से जल्द सही होने की कामना करती है. कश्मीर में अत्यधिक निगरानी के बावजूद आतंकवादियों द्वारा हत्या और लूटमार का बाज़ार गर्म करके भाग निकलना आश्चर्यजनक है. प्रशासन की नाकामयाबी की वजह से शांति व्यवस्था को आग लगाने वाली ताक़तें अपने नापाक इरादों में सफल हो गई हैं. जमीअत उलमा-ए-हिंद विशेष ने आगे कहा कि धर्म के आधार पर आपराधिक कार्यवाई को देश के लिए और देश की शांति व्यवस्था के लिए बर्बादी की वजह समझती है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेली ने निंदा की है. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि जितने भी इस्लामी नाम पर आतंकी संगठन बने हैं, यह सब इस्लाम को बदनाम करने के लिए हैं. उन्होंने इस आतंकी हमले को कायराना करार देते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मौलाना शहाबुद्दीन के मुताबिक पहलगाम में हुए इस हमले के पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ है उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान आतंकियों को सपोर्ट कर रहा है ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब पाक अधिकृत कश्मीर पर भी तिरंगा फहराया जाएगा उन्होंने भारत सरकार से इस हमले के विरोध में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया है.