Pahalgam Military Action: पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद के नेटवर्क पर हमला करते हुए बांदीपोरा, पुलवामा और शोपियां जिलों में तीन एक्टिव आतंकियों के घरों को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, शोपियां के वंडिना गांव में आतंकवादी अदनान शफी का घर तोड़ा गया है है, जो पिछले साल आतंकी संगठन से जुड़ा था. इसी तरह पुलवामा में आतंकी आमिर नजीर का घर भी गिरा दिया गया है.
बांदीपोरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जमील अहमद शेरगोजरी का घर भी जमींदोज कर दिया गया है. शेरगोजरी 2016 से आतंकवाद में सक्रिय था. पहलगाम हमले के बाद अब तक कुल नौ आतंकियों और उनके सहयोगियों के घर तोड़े जा चुके हैं. मंगलवार को अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे. इस हमले ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.
गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया है. इस बीच पाकिस्तान अपनी उकसावे वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा. सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने लगातार तीसरी रात कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर और बारामूला जिले के बोनियार सेक्टर में गोलीबारी की है. भारतीय सेना का इसका उचित जवाब दिया है.
सेना ने बताया, "26-27 अप्रैल 2025 की रात, पाकिस्तान की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने के इलाकों में एलओसी के पार बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की. हमारे सैनिकों ने भी उचित हथियारों से जवाबी कार्रवाई की." सेना के अनुसार, यह लगातार तीसरी रात थी जब LOC के विभिन्न इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की है.