Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में टूरिस्ट पर बीते रोज हमला हुआ. जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. इस हमले की हर कोई मजम्मत कर रहा है. पीएम मोदी ने इसका बदला लेने की बात कही है, वहीं अमित शाह कश्मीर पहुंच गए हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे इंटेलिजेंस की नाकामयाबी बताते हुए सरकार से गुहार लगाई है कि वह इस हमले का बदला जरूर ले. इस सब के बीच सोशल मीडिया पर कश्मीर की एक मस्जिद का वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कश्मीर की एक मस्जिद का है. वीडियो में ऐलान हो रहा है और पहलगाम हमले की निंदा हो रही है. ऐलान करने वाला शख्स कहता है,"अस्सलामु अलैयकुम, एक जरूरी ऐलान पर गौर फरमाइये, अभी-अभी हमें एक खबर मिली है कि कश्मीर के पहलगाम में दहशगर्दों ने टूरिस्ट पर हमला किया है. जो काबिले मजम्मत है."
इसके आगे शख्स कहता है,"दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग कश्मीर में घूमने के लिए आते हैं. उन लोगों पर इस तरह का हमला करना बुज़दिलाना है, और इसकी मजम्मत करते हैं." ये वीडियो जामा मस्जिद भलेसा की बताई जा रही है. बीती रात से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है."
कश्मीर की मस्जिदों से आतंकियों को ताकीद किया गया और लोगों को निर्दोष पर्यटकों की मदद करने की अजान दी गई।
जब मस्जिदों से आतंक के ख़िलाफ़ आवाज़ आती है, तो यह स्पष्ट संदेश है कि मज़हब का नाम लेकर की गई हिंसा स्थानीय कश्मीरी नहीं कर सकता। यह इंसानियत पर हमला है। हिंदू-मुस्लिम की की… pic.twitter.com/89WdqeR6cC— Ajay Shukla अजय शुक्ल اجے شکلا (@AjayShuklaIN) April 23, 2025
इस हमले के बाद अलग-अलग लीडर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक तरफ सरकार एक्टिव होकर आंतकियों के खिलाफ कदम उठाने का प्लान बना रही है. वहीं अपोजीशन के कई लीडरान का कहना है कि ये इंटेलिजेंस की नाकामी है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है
सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए. ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं.