trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02727783
Home >>Muslim News

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर की मस्जिद में ऐलान का वीडियो वायरल, आप भी देखें

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मस्जिद से ऐलान होता दिख रहा है, जिसे खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
पहलगाम हमले के बाद कश्मीर की मस्जिद में ऐलान का वीडियो वायरल, आप भी देखें
Sami Siddiqui |Updated: Apr 23, 2025, 12:58 PM IST
Share

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में टूरिस्ट पर बीते रोज हमला हुआ. जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. इस हमले की हर कोई मजम्मत कर रहा है. पीएम मोदी ने इसका बदला लेने की बात कही है, वहीं अमित शाह कश्मीर पहुंच गए हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे इंटेलिजेंस की नाकामयाबी बताते हुए सरकार से गुहार लगाई है कि वह इस हमले का बदला जरूर ले. इस सब के बीच सोशल मीडिया पर कश्मीर की एक मस्जिद का वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मस्जिद में ऐलान का वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कश्मीर की एक मस्जिद का है. वीडियो में ऐलान हो रहा है और पहलगाम हमले की निंदा हो रही है. ऐलान करने वाला शख्स कहता है,"अस्सलामु अलैयकुम, एक जरूरी ऐलान पर गौर फरमाइये, अभी-अभी हमें एक खबर मिली है कि कश्मीर के पहलगाम में दहशगर्दों ने टूरिस्ट पर हमला किया है. जो काबिले मजम्मत है."

हमला है बुज़दिलाना

इसके आगे शख्स कहता है,"दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग कश्मीर में घूमने के लिए आते हैं. उन लोगों पर इस तरह का हमला करना बुज़दिलाना है, और इसकी मजम्मत करते हैं." ये वीडियो जामा मस्जिद भलेसा की बताई जा रही है. बीती रात से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है."

इस हमले के बाद अलग-अलग लीडर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक तरफ सरकार एक्टिव होकर आंतकियों के खिलाफ कदम उठाने का प्लान बना रही है. वहीं अपोजीशन के कई लीडरान का कहना है कि ये इंटेलिजेंस की नाकामी है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है

सरकार पर किया हमला

सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए. ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं.

Read More
{}{}