trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02727673
Home >>Muslim News

Pahalgam Terror Attack पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी? पुलवामा का भी किया जिक्र

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए हमले को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने इस हमले की मजम्मत की है और इसे इंटेलिजेंस की नाकामयाबी बताई है.

Advertisement
Pahalgam Terror Attack पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी? पुलवामा का भी किया जिक्र
Sami Siddiqui |Updated: Apr 23, 2025, 11:40 AM IST
Share

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले से पूरे देश में गम का माहौल है और इस अटैक के बाद सिक्योरिटी एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं. गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंचे हैं और वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब का दौरान कैंसिल कर दिया है. इस सब के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने इस हमले की मजम्मत की है और मरने वालों को खिराजे अकीदत पेश की है. उधर ओवैसी ने ये भी कहा है कि ये एक इंटेलीजेंस की नामकामयाबी है.

पहलगाम हमले पर क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने कहा कि पहलगाम में अतंकियों ने लोगों से मजहब पूछकर मासूमों का कत्ल किया है. हम इस हमले की मजम्मत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हुकूमत इनको सबक सिखाने का काम करेगी. जो लोग मारे गए हैं हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और जो लोग घायल हुए हैं उनकी हम जल्द से जल्द सेहतयाब होने की उम्मीद करते हैं.

ये है इंटेलिजेंस फेलियर

ओवैसी ने आगे कहा कि ये एक इंटेलिजेंस फेलियर भी है. हुकूमत को देखना चाहिए, उनकी करंट पॉलिसी इतनी कामयाब नहीं रही है. उरी हुआ और फिर पुलवामा है, ये उनसे ज्यादा निंदनीय कृत है. ये आतंकी पड़ोसी मुल्क से आते हैं और यहां आकर हमारे यहां के मासूम लोगों की जान लेते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि हुकूमत इन सभी ज़ालिमों को सबक सिखाएगी.

इन आतंकियों का एक ही मकसद

ओवैसी ने आगे कहा कि पड़ोसी मुल्क से आए इन आंतकियों का एक ही मकसद हिंदुस्तान में दहशतगर्दी फैलाना है. ये बड़ा ही दर्दनाक और तकलीफ देने वाली घटना है. बता दें, इस अटैक में 26 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. इस हमले की मजम्मत करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि वह इसका बदला जरूर लेंगे. फिलहाल इलाके में भारी सिक्योरिटी तैनात की गई है.

Read More
{}{}