trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02850398
Home >>Muslim News

Pakistan में पानी की तबाही, 221 मौतें, 592 घायल और 800 से ज्यादा घर तबाह

Pakistan News: पाकिस्तान में बाढ़ ने कहर बरपाया हुए है. 800 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं और 221 से ज्यादा लोगों की जान गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Pakistan में पानी की तबाही, 221 मौतें, 592 घायल और 800 से ज्यादा घर तबाह
Sami Siddiqui |Updated: Jul 22, 2025, 11:43 AM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तान में मानसून ने भारी तबाही मचाई हुई है. मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने बताया कि अब तक देशभर में मानसूनी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 221 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 592 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

पाकिस्तान में मानसून का कहर

बीते 24 घंटे में हुई बारिश में दो पुरुष और तीन बच्चों की मौत हुई है, वहीं 10 लोग घायल हुए हैं. देश के उत्तरी और पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से बिजली गिरने, भूकंप और तेज़ बहाव वाली बाढ़ ने हालात और खराब कर दिए हैं.

NDMA के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब में अब तक 135 लोगों की मौत हुई है और 470 घायल हुए हैं. खैबर पख्तूनख्वा में 40 मौतें और 69 घायल हुए हैं. वहीं सिंध में 22 की मौत और 40 लोग घायल और बलूचिस्तान में 16 लोग जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही इस्लामाबाद में 1 शख्स ने जान गवाई है. 

NDMA ने कही ये बाच

NDMA ने बताया कि अब तक देशभर में 804 मकान क्षतिग्रस्त या पूरी तरह ढह चुके हैं और 200 मवेशियों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में ही 25 घर गिर गए हैं और 5 मवेशी मारे गए हैं.

कहां कितने घर टूटे

पंजाब: 168 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
सिंध: 54 आंशिक और 33 पूरी तरह गिरे
बलूचिस्तान: 56 आंशिक और 8 पूरी तरह
गिलगित-बाल्तिस्तान: 71 आंशिक और 66 पूरी तरह बर्बाद
पीओके: 75 आंशिक और 17 पूरी तरह
इस्लामाबाद: 35 आंशिक और 1 पूरी तरह ढह गया.

NDMA ने बताया कि बाबूसर टॉप के आसपास 7-8 किमी के इलाके में तेज़ बारिश और भूस्खलन के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. 14 से 15 रास्ते बंद हो चुके हैं, हालांकि सभी फंसे हुए पर्यटकों को चिलास सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

अभी जारी रहेगी तबाही

पाकिस्तान मौसम विभाग (PMD) ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को पीओके, इस्लामाबाद, पंजाब और गिलगित-बाल्तिस्तान में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और गरज-चमक हो सकती है. हालांकि कुछ इलाकों में गर्मी और उमस बनी रहेगी, लेकिन अधिकतर हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.

Read More
{}{}