trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02672671
Home >>Muslim News

MP: रातभर सो नहीं पाया मुस्लिम किसान, सुबह होते लौटाने पहुंचा पैसा; ईमानदारी का कायल हुआ व्यापारी

Rajgarh News: रमज़ान मुसलमानों को पूरी ईमानदारी के साथ ज़िंदगी जीने का एक नया तरीक़ा दिखाता है. इसी बीच मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक मुस्लिम शख्स ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है कि हर कोई मुस्लिम किसान का दीवाना हो गया है.

Advertisement
MP: रातभर सो नहीं पाया मुस्लिम किसान, सुबह होते लौटाने पहुंचा पैसा; ईमानदारी का कायल हुआ व्यापारी
Tauseef Alam|Updated: Mar 07, 2025, 06:21 PM IST
Share

Rajgarh News: भारत में मुसलमान रोज़ा रख रहे हैं. आज छठा रोज़ा है. रमज़ान के महीने में लोग रोज़ा रखते हैं और खुदा से इबादत करते हैं. रमज़ान मुसलमानों को पूरी ईमानदारी के साथ ज़िंदगी जीने का एक नया तरीक़ा दिखाता है. इसी बीच मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक मुस्लिम शख्स ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है कि हर कोई मुस्लिम किसान का दीवाना हो गया है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, राजगढ़ जिले के कुरावर क्षेत्र के ग्राम कोटरी कला के किसान लियाकत बेटे नसरुल्ला खान ने कुरावर की कृषि उपज मंडी पहुंचकर अपनी 24 क्विंटल 60 किलो गेहूं की फसल को मंडी परिसर में ऑनलाइन क्रय-विक्रय के माध्यम से मंडी प्रक्रिया के अनुसार 2585 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बेचा और इसे श्री देव ट्रेडर्स के अनाज व्यापारी राकेश माहेश्वरी ने खरीद लिया, उसके बाद किसान ने अपनी उपज का वजन कराया और अनुबंध पर्ची देकर मुख्य मार्ग पर व्यापारी की दुकान से अनाज का भुगतान ले लिया.

रात भर नहीं सो पाए नसरुल्ला खान 
नसरुल्ला खान अपने गांव कोटड़ी कला पहुंचे और रमजान का महीना होने के कारण वह रोजाना अख्तर के लिए मस्जिद गए. वहां नमाज अदा करने के बाद जब वह शाम 7:00 बजे के बाद अपने घर पहुंचे तो पाया कि अनुबंध पर्ची की एक कॉपी पर उन्होंने 10 क्विंटल से ज्यादा अनाज का भुगतान कर दिया है तो वह पूरी रात सो नहीं पाए, क्योंकि रमजान के इस पाक महीने में उनके घर में ज्यादा पैसे आए थे.

मुस्लिम किसान को लौटाए 25850 रुपये
वह सुबह जल्दी साधन जुटाकर वह अनाज व्यापारी फर्म श्री देव ट्रेडर्स के प्रोपराइटर राकेश माहेश्वरी की दुकान पर पहुंचे. तब तक व्यापारी को पता नहीं था कि उन्हें 10 क्विंटल से ज्यादा का भुगतान कर दिया गया है. लियाकत भाई ने व्यापारी राकेश माहेश्वरी को पूरी बात बताई और उन्हें उनकी गेहूं की फसल के प्रति क्विंटल कुल मूल्य 25850 रुपये की राशि वापस कर दी इस पर व्यापारी राकेश माहेश्वरी ने किसान लियाकत भाई को उपहार भी भेंट किया.

Read More
{}{}