URI: उरी के रहने वाले लोग अपने गांव छोड़कर जा रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पार से गोलाबारी हो रही है. पूरे इलाके में डर और घबराहट का माहौल है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पिछले 24 घंटों में बॉर्डर से लगे इलाकों में कई लोगों की जान जा चुकी है. जिसकी वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कई इलाके खाली कराए गए हैं.
भारत सरकार के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किए जाने के बाद, उरी के सलामाबाद और आसपास के गांवों में पाकिस्तान के जरिए लगातार हमले हो रहे हैं. जिसकी वजह लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. लगातार हो रही गोलीबारी से लोग डरे हुए हैं. एक स्थानीय निवासी ने कहा,"हम गरीब लोग हैं, हमारे पास जाने की कोई जगह नहीं है. सीमा पार से लगातार फायरिंग हो रही है और हम अपनी जान बचाना चाहते हैं."
इस बीच बारामुला प्रशासन ने एआरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) को सभी स्कूल और कॉलेज की बसों को तैयार रखने को कहा है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा सके. इसके साथ ही जम्मू रीजन के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए किया गया था. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से ज्यादातर टूरिस्ट थे. 7 मई की शाम को भारत ने पाकिस्तान की 9 साइट्स पर हमला किया था और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. ऑपरेशन पूरा होने के बाद सेना ने जानकारी दी थी कि इस ऑपरेशन के दौरान किसी सिविलियन या फिर मिलिट्री साइट को निशाना नहीं बनाया गया है. इस हमले में 90-100 लोगों के मारे जाने की खबर है.