trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02789798
Home >>Indian Muslim

इंजीनियरिंग का 'अजूबा'; एफिल टावर से भी ऊंचा 'चिनाब रेल ब्रिज' तैयार, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

PM Modi Jammu Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घाटी में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज को देश को समर्पित किया. इसके अलावा उन्होंने कटरा श्रीनगर के बीच चलने वाले वंदे भारत ट्रेनों के हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर पीएम मोदी की बच्चों से मुलाकात आकर्षण का केंद्र रही.   

Advertisement
चेनाब ब्रिज का उद्घाटन करते पीएम मोदी
चेनाब ब्रिज का उद्घाटन करते पीएम मोदी
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jun 06, 2025, 04:11 PM IST
Share

Jammu Kashmir News Today: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल 'चेनाब रेल ब्रिज' को राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंजी ब्रिज और कटरा में 'वंदे भारत ट्रेनों' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

'चेनाब रेल ब्रिज' के शुरू होने से कश्मीर घाटी देश के दूसरे हिस्सों से सीधे रेल मार्ग से जुड़ गई है. अभी तक कटरा से श्रीनगर का सफर तय करने के लिए 7-8 घंटे लगता था, लेकिन अब 'वंदे भारत एक्सप्रेस' से यह सफर महज 3 घंटे के आसपास हो गया है. अपने दौरे के दौरान जम्मू कश्मीर को प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों रुपये की सौगात दी. 

'22 साल का ख्वाब हुआ पूरा'

जम्मू कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली ट्रेन ट्रैक को बनाने के लिए खास तकनीक का प्रयोग किया गया है. जिससे इस क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं के समय भी ट्रैक सुरक्षित रहे. इस परियोजना पर काम करने वाली इरकॉन कंपनी के जनरल मैनेजर अश्विनी दयाल ने बताया कि इसको बनाने के लिए 22 साल की कड़ी मेहनत शामिल है, यह एक ख्वाब है जो आज पूरा हो गया है. 
   
इरकॉन कंपनी के जनरल मैनेजर अश्विनी दयाल के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन के पटरियों को बचाने के लिए सैकड़ों पुल, साइक्लोन टनल बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह काम काफी चैलेंजिंग और खर्चीला था, यही वजह है कि इसको बनाने में दो दशक से भी ज्यादा का वक्त लग गया. इसको बनाने में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती गई है. 

पीएम मोदी ने की बच्चों के साथ मस्ती 

वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय स्कूली बच्चों से बातचीत की. वह भविष्य में क्या बनेंगे और उनका ड्रीम क्या है, इस पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत की. बच्चों से मुलाकात के दौरान पीएम बहुत खुश दिखाई पड़े. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बच्चों के साथ यह मुलाकात कई मायनों में काफी खास थी. मौके पर मौजूद कई बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को कश्मीरी भाषा में गाना सुनाया तो किसी ने अपनी जिंदगी के रोचक किस्से शेयर किये. बच्चों की मासूमियत भरी बातें और उनके मजेदार सवाल जवाब सुनकर पीएम मोदी अभिभूत दिखाई पड़े. उनकी यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली और फिर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

चेनाब ब्रिज क्यों है खास?

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना चिनाब आर्च ब्रिज आखिरकार 22 साल बाद बनकर तैयार हो गया है. बक्कल और कौड़ी के बीच बना यह पुल 2003 में मंजूर हुआ था और 2009 तक पूरा होना था, लेकिन इसको बनाने में दो दशक से ज्यादा समय लग गया. 1.3 किलोमीटर लंबा यह पुल नदी से 359 मीटर ऊंचा है, जो एफिल टावर से भी 29 मीटर ऊंचा है. 1486 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल इंजीनियरिंग का अनोखा नमूना माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बकरीद से पहले हैदराबाद में 'गौरक्षकों' का आतंक; खंजर के साथ पकड़े गए दो संदिग्ध, इलाके में दहशत

 

Read More
{}{}