trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02806745
Home >>Muslim News

Aligarh News: शबनम का शव कब्र से बाहर निकालने पहुंची थी पुलिस, परिजनों ने मचाया बवाल

Aligarh News: मृतका शबनम की बहन हिना ने बताया कि शबनम की शादी 2006 में हामिद नाम के युवक से हुई थी. 14 जून को शबनम और हामिद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. 

Advertisement
Aligarh News: शबनम का शव कब्र से बाहर निकालने पहुंची थी पुलिस, परिजनों ने मचाया बवाल
Tauseef Alam|Updated: Jun 18, 2025, 08:26 PM IST
Share

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड कब्रिस्तान में पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम एक महिला का शव कब्र से निकालने पहुंची थी. इस दौरान हंगामा हो गया. महिला के मायके वालों ने उसकी मौत पर हत्या का इल्जाम लगाया है और शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है लेकिन जैसे ही टीम ने कब्र खोदना शुरू किया, महिला के पति और ससुराल वालों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. काफी हंगामा होने के बाद टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ी और शव को खोदे बिना ही वापस लौटना पड़ा.

मृतका शबनम की बहन हिना ने बताया कि शबनम की शादी 2006 में हामिद नाम के युवक से हुई थी. 14 जून को शबनम और हामिद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. हिना का इल्जाम है कि इस विवाद के बाद हामिद और उसके परिवार वालों ने शबनम की बेरहमी से पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

हिना का यह भी कहना है कि हत्या के बाद शबनम के शव को बिना पुलिस को सूचना दिए, आनन-फानन में दफना दिया गया. जब हिना और उनके परिजन ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शबनम के शरीर पर चोट के कई निशान थे और गले पर फांसी का गहरा निशान था. जब उन्होंने इस पर सवाल किया, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें धमकाया और उनके मोबाइल छीन लिए.

शव को खोदने पहुंची टीम को रोका गया
परिजनों ने जिलाधिकारी से शव को खोदकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. इस पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम कब्र खोदने पहुंची, लेकिन मृतका के पति हामिद और अन्य ससुराल वालों ने इसका विरोध किया. परिजनों और पुलिस के बीच विवाद बढ़ गया और आखिरकार आधी कब्र खोदने के बाद टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ी.

दोनों पक्षों दर्ज कराई शिकायत
पुलिस और प्रशासन ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामला जिलाधिकारी को सौंप दिया है. अब दोनों पक्षों को मजिस्ट्रेट के पैनल के सामने पेश होना होगा और वहीं से आगे की कार्रवाई तय होगी. मृतका का परिवार न्याय की मांग कर रहा है और चाहता है कि शबनम के शव को खोदकर पोस्टमार्टम कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके.

Read More
{}{}