Pune News: पुणे की रहने वाली लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा पनौली को कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार, 30 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. उन पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया था.
यह पोस्ट ऑपरेशन सिंदूर के बाद 14 मई को उनके अकाउंट @Sharmishta\_\_19 से की गई थी. वीडियो और पोस्ट में उन्होंने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर मुस्लिम समुदाय में भारी नाराज़गी देखी गई थी और लोगों ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थीय
शर्मिष्ठा के खिलाफ कोलकाता के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS)की धारा: 196 (धार्मिक समुदायों के बीच नफरत या दुश्मनी फैलाना), 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों), 353 (सार्वजनिक उपद्रव फैलाना) के मामले में केस दर्ज किया गया है.
उनके इस बयान के बाज AIMIM नेता वारिस पठान ने की सख्त कार्रवाई की मांग थी. उन्होंने कहा था,"हमारे पैगंबर के खिलाफ अपशब्द कोई मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा. सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए." पोस्ट वायरल होने और विवाद बढ़ने के बाद शर्मिष्ठा ने एक माफी मांगी थी.
उन्होंने कहा था,"जो भी पोस्ट किया गया वो मेरी निजी भावना थी, मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं माफी चाहती हूं. मैं आगे से ऐसी गलती नहीं दोहराऊंगी और अपनी पोस्ट को लेकर सतर्क रहूंगी. कृपया मेरी माफी स्वीकार करें."