trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02826157
Home >>Muslim News

Phagwara: होटलों को सप्लाई होने वाला था क्विंटलों गोमांस, पुलिस ने डाल दी रेड

Phagwara News: पंजाब के फगवाड़ा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भारी मात्रा में गोमांस फ्रिज के अंदर भरा हुआ था. जिसे अलग-अलग होटलों में भेजा जाना था.

Advertisement
Phagwara: होटलों को सप्लाई होने वाला था क्विंटलों गोमांस, पुलिस ने डाल दी रेड
Sami Siddiqui |Updated: Jul 04, 2025, 11:36 AM IST
Share

Phagwara News: पंजाब के फगवाड़ा और गोराया के बीच नेशनल हाईवे पर मौजूद एक ढाबे से बड़ी तादाद में गोमांस बरामद हुआ है. मामला पेश आने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, ढाबे के अंदर एक बड़ा फ्रीजर रखा गया था, जिसमें क्विंटलों के हिसाब से गोमांस रखा गया था. यह गोमांस पूरी तरह से फ्रोजन (जमाया हुआ) और प्रोसेस्ड अवस्था में पैक पाया गया.

होटलों में होना था सप्लाई

जानकारी के मुताबिक, बरामद किया गया गोमांस अलग-अलग होटलों में सप्लाई करने के मकसद से रखा गया था. इसे बेहद अच्छी तरह से तरीके से पैक किया गया था, जो पहली नजर में एक संगठित नेटवर्क की ओर इशारा करता है.

हिंदू सगंठनों का हंगामा

मामले की जानकारी मिलते ही अलग-अलग हिंदू संगठनों और गौ रक्षक संस्थाओं के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने ढाबे के अंदर घुसकर फ्रीजर की जांच की और पूरे हालात का जायजा लिया. संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जघन्य काम को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

मास्टरमाइंड फरार और सात गिरफ्तार

हिंदू संगठनों का कहना है कि इस मामले में सात बंगाली समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड फिलहाल फरार है. पुलिस ने बताया कि मौके से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

फगवाड़ा पुलिस के विशेष अधिकारी और जांच टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी इस अवैध गतिविधि में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और धार्मिक संगठनों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि इस तरह की एक्टिविटीज से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पहले से सतर्क रहना चाहिए.

Read More
{}{}