trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02773657
Home >>Muslim News

भीलवाड़ा में कथित छेड़छाड़ के बाद बवाल; भीड़ ने आरोपियों की गाड़ी में लगाई आग

Rajasthan Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा में समुदाय विशेष के युवकों के जरिये दूसरे समुदाय के एक युवती से कथित छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.   

Advertisement
भीड़ ने आरोपियों की गाड़ी में लगाई आग
भीड़ ने आरोपियों की गाड़ी में लगाई आग
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 26, 2025, 12:21 PM IST
Share

Bhilwara News Today: राजस्थान के भीलवाड़ा में उस समय तनाव फैल गया, जब समुदाय विशेष के युवकों के जरिये कथित तौर पर एक हिंदू युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए. इस दौरान नाराज भीड़ ने मौके पर मौजूद कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इसकी वजह से इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया. 

दरअसल, यह पूरा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले आसींद क्षेत्र का है. आरोप है कि समुदाय विशेष के दो युवकों ने हनुमान जी के मंदिर दर्शन के लिए आई एक हिंदू युवती से छेड़छाड़ की. स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने युवती को आरोपियों से बचाया. कथित छेड़छाड़ की जानकारी जब स्थानीय लोगों को पता चली तो बवाल खड़ा हो गया और दो समुदायों का मामला होने की वजह से क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. 

आरोपियों की गाड़ियों में लगा दी आग

मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना से नाराज बहुसंख्यक समाज के कुछ अज्ञात लोगों ने आरोपी युवकों की गाड़ियों में आग लगा दी. भेरू लाल गुर्जर नाम के ग्रामीण ने इसकी सूचना आसींद थाने में थी. दो समुदायों का मामला होने की वजह से पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया. मौके पर पुलिस को लोगों ने आरोपी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आसींद थाना पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसको हनुमान जी के दर्शन करना था, इसलिए वह अपने भाई के साथ आई थी. इस दौरान युवकों ने युवती का हाथ पकड़ा तो वह डर गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. युवती के साथ जोर जबरदस्ती और शोरशराबा सुनकर कई लोग मौके पर पहुंच गए. 

पुलिस जांच में जुटी

लोगों को इकट्ठा होता देखकर आरोपी युवक पीड़िता को छोड़कर मौके भागने लगे. हालांकि, ग्रामीणों ने आरोपियों को दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आसींद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है.

ये भी पढ़ें: Aligarh: जानलेवा हमले की फिराक में थे गौरक्षक; पुलिस दस मिनट देर करती तो नहीं बचती जान

 

Read More
{}{}