Rajasthan News Today: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के मदरसों को स्थिति सुधारने के लिए खास कदम उठाए हैं. इसके तहत राजस्थान मदरसा बोर्ड ने रजिस्टर्ड मदरसों में शिकायतों के जल्द से जल्द निपटारे के लिए और तालीम का म्यार को बेहतर बनाने के मकसद से "राजस्थान मदरसा बोर्ड आपके द्वार" नाम से हेल्पलाइन सेवा शुरू की है.
बोर्ड के सचिव चेतन चौहान ने बताया कि मदरसों से जुड़ी हुई किसी भी शिकायत या समस्या के लिए आमजन 9460881254 नंबर पर कॉल कर सीधे राब्ता कर सकते हैं. साथ ही यह सेवा 24x7 एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिये भी उपलब्ध है. ईमेल के जरिए संपर्क के लिए rajmadarsaboard@gmail.com पर लिखा जा सकता है.
इसके अलावा रजिस्टर्ड मदरसों में तालीम के म्यार का जायजा लेने के लिए क्यूआर कोड के जरिये से ऑनलाइन फीडबैक की सुविधा भी शुरू की गई है. यह सारी सहूलियतें राजस्थान सरकार के रजिस्टर्ड सभी मदरसों में होगी. सरकार का मकसद इसके जरिये मदरसों में पारदर्शिता लाना है.
राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव चेतन चौहान ने बताया कि इस हेल्पलाइन को 17 अप्रैल 2025 से प्रदेशभर में शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन का नंबर 9460881254 है, यह उनका खुद का मोबाइल नंबर है. बोर्ड सचिव चेतन चौहान ने बताया कि वह खुद शिकायतों को सुनेंग और संबंधित कार्मिकों को इसके निपटारे का आदेश देंगे.
राज्य मदरसा बोर्ड के सचिव चेतन चौहान ने बताया कि रजिटर्ड मदरसों से जुड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए 24x7 हेल्पलाइन शुरू की गई है, जिस पर एसएमएस, व्हाट्सएप और ईमेल (rajmadarsaboard@gmail.com) के जरिये संपर्क किया जा सकता है.
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, राजस्थान में कुल 3 हजार 454 रजिस्टर्ड मदरसे हैं. इनमें से 422 उच्च प्राथमिक स्तर के और 3032 प्राथमिक स्तर के मदरसे हैं. इन मदरसों में 2 लाख 4 हजार 612 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. यह मदरसे राजस्थान के अलग-अलग जिलों में मौजूद में हैं.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam