Rajasthan News Today: इस बार भारत से बड़ी संख्या में हज के लिए लोग मक्का पहुंचे, जहां उन्होंने 4 से 9 जून के दरम्यान के हज की रस्मों को पूरा किया. हज मुकम्मल करने के बाद हाजियों का काफिला वापस भारतीय लौट रहा है. राजस्थान के हाजी भी मक्का से लौट रहे हैं, जहां जयपुर एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. शनिवार (28 जून) की सुबह 7:35 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सऊदी अरब के जेद्दा से जयपुर पहुंची.
इस जत्थे में कुल 152 हाजी शामिल थे. इनमें कुल 78 औरतें और 74 मर्द शामिल हैं, जिन्हें इस साल मक्का की जियारत और हज करने की सआदत हासिल हुई है. ये सभी हाजी राजस्थान के अलग-अलग जिलों उदयपुर, कोटा, गंगापुर, सवाई माधोपुर, सिरोही और सीकर से हैं, जो पवित्र हज यात्रा पूरी कर स्वदेश लौटे हैं. एयरपोर्ट पर राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हाजियों का स्वागत फूल भेंट कर किया गया.
हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी अबु-सुफियान चौहान भी इस मौके पर मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर सभी हाजियों को 5 लीटर जमजम पानी तोहफा के रुप में दिया गया. साथ ही हाजियों के स्वागत में आए परिजनों के लिए धूप से बचने के लिए साया और पीने के पानी की खास इंतजाम किया गया था. इस मौके पर स्वयंसेवक नादिर अली और मोहम्मद जाहिर हाजियों की सेवा में दिन-रात मुस्तैद नजर आए.
हाजियों ने इस बार हज कमेटी और एयरपोर्ट प्रशासन के जरिये की गई व्यवस्थाओं की खूब तारीफ की. उनका कहना था कि उन्हें सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी अबु- सुफियान चौहान की कामों की भी तारीफ की. गौरतलब है कि हज यात्रा से हाजियों की वतन वापसी 29 जून तक जारी रहेगी. जैसे-जैसे हाजियों की फ्लाइटें पहुंच रही हैं, वैसे-वैसे परिजनों में खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है.
बता दें, इस बार पूरी दुनिया के सभी मुल्कों से सऊदी अरब हज करने के लिए पहुंचने वाले हाजियों के मामले में भारत तीसरे स्थान पर रहा है. भारत से इस बार 1 लाख 75 हजार 25 लोगों को हज करने की सआदत हासिल हुई, जबकि राजस्थान से 3 हजार 408 जायरीन हज के लिए पहुंचे थे. जिनके लौटने के सिलसिला शुरु हो गया है.
ये भी पढ़ें: Baghpat: मजदूरी मांगने पर ईंट भट्ठा मालिक ने राशिद की पिटाई कर तीसरी मंजिल से फेंका, मौत!