Rajasthan News Today: देश के कई हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है. इस कड़ी में पुलिस ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया.
बांसवाड़ा में पुलिस ने 4 मई को शहर की कोतवाली थाना पुलिस और राजतालाब थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मदारेश्वर रोड स्थित मुस्लिम कॉलोनी सहित कई इलाकों में दस्तावेजों की सख्ती से जांच की. बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर यह सर्च ऑपरेशन किया गया.
कोतवाली थाना अधिकारी देवीलाल और राजतालाब थाना अधिकारी गंगाराम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ मुस्लिम कॉलोनियों में रह रहे लोगों के आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई.
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. जिले में अब तक 600 से ज्यादा लोगों के दस्तावेजों की जांच कर वेरीफाई किया गया है.
कुछ संदिग्धों के दस्तावेज अधूरे पाए गए हैं, जिनकी जांच जारी है. अगर दस्तावेज नहीं मिलते हैं तो उन्हें डिटेंशन सेंटर भेजने की प्रक्रिया की जाएगी. इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी संपर्क कर जानकारी जुटाई.
फिलहाल मुस्लिम इलाकों में दस्तावेज जांच का सिलसिला लगातार जारी है और आने वाले दिनों में दूसरे इलाकों में भी ऐसे सर्च ऑपरेशन किए जाएंगे. पुलिस ने लोगों से मदद की अपील की है ताकि जिले में अवैध घुसपैठियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके.
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर कई राज्यों में अवैध घुसपैठियों को पकड़ने के लिए पुलिस विशेष सर्च ऑपरेशन चला रही है.
ये भी पढ़ें: सिंधु जल समझौते पर मदनी ने ऐसा क्या कहा, जिससे मचा बवाल; पाकिस्तान जाने की दी नसीहत