trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02613166
Home >>Muslim News

Rajouri में रहस्यमय मौतें, बनाया गया ऑब्जरवेशन सेंटर? 10 points में जानें अपडेट्स

Rajouri Deaths Update: राजौरी के बढहाल गांव में खौफ का माहौल है. यहां एक रहस्यमय बीमारी से लोगों की जान जा रही है. प्रशासन ने एक क्वारनटाइन सेंटर बनाया है. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Rajouri में रहस्यमय मौतें, बनाया गया ऑब्जरवेशन सेंटर? 10 points में जानें अपडेट्स
Sami Siddiqui |Updated: Jan 23, 2025, 10:20 AM IST
Share

Rajouri Deaths Update: जम्मू कश्मीर के राजौरी में रहस्यमय बीमारी से 17 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर राजौरी ने एक बड़ा फैसला लिया है और बढहाल के पीड़ित परिवारों को सरकारी नर्सिंग कॉलेज में शिफ्ट कर दिया है. ज़िला आयुक्त ने इस मामले में जानकारी साझा की है. आइये जानते हैं कि इस मामले में अब तक का क्या अपडेट है?

1- बुधवार को चंडीगढ़ से सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम बढहाल गांव का दौरा किया था. इस दौरान डॉ. अमरजीत सिंह भाटिया ने उम्मीद जताई की पीड़ितों को जल्द ही सही किया जाएगा.

2- जांच में सामने आया है कि सभी मौतों में एक सामान्य कारण है. इस बीमारी में लोगों को नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचता है और फिर मौत होती है.

3- जीएमसी राजौरी में 9 लोगों को भर्ती किया गया था, जिनमें से 5 ठीक हो गए हैं. 

4- जांच में बात सामने आई कि बीमारी को अगर शुरुआत में ही डिटेक्ट कर लिया जाए तो इसे सही किया जा सकता है, लेकिन एक बार में यह बीमारी दिमाग में पहुंच गई तो इसका सही होना काफी मुश्किल है.

5- बीते रोज यानी बुधवार को लोगों को क्वारनटाइन किया गया था. वहीं एक शख्स को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था. 

6- वहीं राजौरी प्रशासन ने पीड़ित लोगों के लिए 150-बेड वाले ऑब्जरवेशन सेंटर बनाए हैं.

7- इस सेंटर पर 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी, और लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा.

8- इसमें 50 बेड का ऑब्जरवेशन सेंटर जीएमसी राजौरी और 100 बेड का ऑब्जरवेशन सेंटर गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में बनाया गया है.

9- मरीजों की निगरानी रखने के लिए डॉक्टरों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है.

10- मरीजों को जो खाना दिया जा रहा है उसे सही तरह सैनिटाइज किया जा रहा है और साफ सफाई का काफी ध्यान रखा जा रहा है.

मंगलवार आया नया मामला

बता दें, पिछले साल दिसंबर के महीने से ही लोगों की रहस्यमय मौतों का सिलसिला जारी है. इस बीमारी से 17 लोगों की जान चली गई है और कई लोग भर्ती हैं. मंगलवार को ही एक मामला पेश आया, जिसके बाद उस शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.

Read More
{}{}