अमरावती: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की राह पर चलते हुए आन्ध्र प्रदेश की तेलगू देशम पार्टी (TDP) की रहनुमाई वाली एनडीए सरकार ने आंध्र प्रदेश में भी सभी मुस्लिम मुलाज़िमों को रमजान के मौके पर 2 मार्च से 30 मार्च तक काम से एक घंटा पहले काम छोड़ने की इजाज़त दी है. लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के इस कदम का भाजपा ने जमकर विरोध किया था और इसे मुस्लिम तुष्टिकरण बताया था, लेकिन एक दिन बाद ही जब आन्ध्र प्रदेश सरकार ने जब मुस्लिम कर्मचारियों को अपने राज्य में भी ये सहूलत देने का ऐलान किया तो राज्य भाजपा इकाई ने सरकार के इस फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है. आन्ध्र के भाजपा नेता एस यामिनी शर्मा ने कहा, "दक्षिणी राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के हिस्से के रूप में भगवा पार्टी 'अंत्योदय' और 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांतों को कायम रखती है.
इस बीच, आंध्र प्रदेश के कानून और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एनएमडी फारूक ने 5,000 इमामों और मुअज्जिनों के लंबित मानदेय के लिए 45 करोड़ रुपये जारी करने के लिए मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढ़ें: Ramadan में एक घंटा कम काम करने के आदेश पर BJP नाराज, गिनाए हिंदू त्योहार
2 मार्च से 30 मार्च तक 'रमजान' के लिए एक घंटे की रियायत
गौरतलब है कि अपने हालिया फरमान में, सरकार ने कहा कि वह "इस्लाम को मानने वाले सभी कर्मचारियों को 2 मार्च से 30 मार्च तक 'रमजान' के पाक महीने के दौरान सभी कार्य दिवसों पर रोज़े के ज़रूरी एहतेमाम करने के लिए अपने दफ्तरों/स्कूलों को बंद होने के वक़्त से एक घंटा पहले छोड़ने की इज़ाज़त देती है." यह परिपत्र मुकेश कुमार मीना, प्रधान सचिव (राजनीतिक) द्वारा जारी किया गया है. यह रियायत वार्ड और ग्राम सचिवालयों में काम करने वाले कॉन्ट्रैक्ट वाले मुस्लिम और आउटसोर्स कर्मचारियों सहित सभी तरह के मुस्लिम कर्मचारियों को दी गई है. हालांकि, मीना ने कहा कि यह इज़ाज़त आपातकालीन सेवाओं में लागू नहीं होगी.
भाजपा ने किया आन्ध्र सरकार के फैसले का स्वागत
आन्ध्र के भाजपा नेता एस यामिनी शर्मा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि भाजपा ने कभी भी तुष्टिकरण की राजनीति की हिमायत नहीं करती है. उन्होंने कहा, "चाहे जनसंघ हो या भाजपा, हमारी पार्टी ने अपनी स्थापना के बाद से कभी भी अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति नहीं की है, कांग्रेस 66 वर्षों से ज्यादा वक़्त से ऐसा कर रही है." शर्मा ने कहा, "भाजपा हमेशा जाति, पंथ या धर्म की परवाह किए बिना समानता का भाव रखती है.
तेलंगाना में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के इसी फैसले का किया था विरोध
इससे पहले, मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटा पहले छुट्टी देने के फैसले पर तेलंगाना में विवाद छिड़ गया था. पड़ोसी तेलुगू भाषी राज्य तेलंगाना में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बी संजय कुमार ने इसी तरह की छूट देने के लिए कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की थी. हिंदुत्ववादी नेता और पार्टी विधायक टी राजा सिंह ने भी इस मामले को लेकर तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा था. कुमार ने सवाल उठाया था कि भगवान अयप्पा के प्रति 41 दिनों की भक्ति व्रत 'अयप्पा दीक्षा' रखने वाले हिंदू भक्तों और अन्य को ऐसे भत्ते क्यों नहीं दिए जाते हैं?
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam