trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02679553
Home >>Muslim News

Ratnagiri: होली के उत्सव के दौरान मस्जिद में घुसने की कोशिश, वीडियो वायरल

Ratnagiri: रत्नागिरि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उत्सव के दौरान कुछ लोग मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. देखें वायरल हुआ वीडियो

Advertisement
Ratnagiri: होली के उत्सव के दौरान मस्जिद में घुसने की कोशिश, वीडियो वायरल
Sami Siddiqui |Updated: Mar 13, 2025, 10:20 AM IST
Share

Ratnagiri: महाराष्ट्र के रत्नागिरि से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाना है, इससे 2 दिन पहले एक उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की है. सोशल मीडिया पर शिमगा उत्सव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मस्जिद के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं, और पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी दिख रही है.

रत्नागिरि का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 12 मार्च का बताया जा रहा है. दरअसल रत्नागिरि के राजापुर में होली से एक दिन पहले उत्सव मनाने की परंपरा है, जिसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं. बुधवार को भी इसी तरह का आयोजन किया गया, लेकिन इस बार यह उत्सव विवादों में घिर गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिमगा (एक लकड़की का स्ट्रक्चर) को उठाए लोग जब मस्जिद के पास पहुंचे तो उन्होंने परिसर में घुसने की कोशिश की.

3-4 फीट अंदर गया शिमगा

शिमगा करीब 3 से 4 फीट तक मस्जिद के गेट के अंदर चला गया. आरोप लग रहे हैं कि पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की. मस्जिद के अंदर मौजूद कुछ लोगों ने गेट बंद कर दिया, जिससे बड़ा विवाद टल गया. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर इस हरकत की काफी आलोचना हो रही है. यूजर्स का कहना है कि कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, वह बेहद निंदनीय है. प्रशासन को इस घटना की गंभीरता से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और समाज में सौहार्द बना रहे.

Read More
{}{}