trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02587305
Home >>Muslim News

अगर 'तैमूर' नाम गलत है, तो 'जयचंद' को भी बैन कर दो, सैफ के बेटे के बचाव में एसटी हसन का विश्वास को करारा जवाब!

Kumar Vishwas on Taimur: पहले सोनाक्षी सिन्हा और अब सैफ अली खान के बेटे तैमूर पर बयान देकर विवादों में आए मशहूर कवि कुमार विश्वास पर सपा नेता एसटी हसन ने जमकर हमला किया है, उन्होंने कुमार विश्वास के तैमूर वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि "ये सिर्फ एक नाम है, लोगों का अटेंशन पाने के लिए कुमार विश्वास इस तरह की बयानबाजी करते हैं."   

Advertisement
अगर 'तैमूर' नाम गलत है, तो 'जयचंद' को भी बैन कर दो, सैफ के बेटे के बचाव में एसटी हसन का विश्वास को करारा जवाब!
MD Altaf Ali|Updated: Jan 04, 2025, 01:17 PM IST
Share

S. T. Hasan Attack Kumar Vishwas: मशहूर कवि कुमार विश्वास इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी विवादों में घिरे हुए हैं. पहले वह एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर बयान दिया और फिर एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान को लेकर एक विवादित बयान देते हैं. कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के एक मंच से बयान देते हुए कहा कि "मायानगरी में बैठे लोगों से मैं ये कहना चाहता हूं कि देश क्या चाहता है. अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लो, पैसे हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे... हिरोईन हम बनाएंगे, हीरो हम बनाएंगे और तुम्हारी दूसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी बादशाह के नाम पर रख लोगे ये चलेगा नहीं." उन्होंने आगे कहा कि "तैमूर को उसके नाम की वजह से ना एक्टर बनने देंगे और ना ही किसी फिल्म में विलेन."

लोगों ने की कुमार विश्वास की निंदा 
कुमार विश्वास ने इस दौरान ना सैफ अली का नाम लिया और ना ही करीना कपूर का, लेकिन उनकी बातों को सुनकर तमाम लोगों ने इस बात का फैसला कर लिया कि वह किसकी बात कर रहे हैं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस बयान को कुछ लोगों ने अच्छा बताया है लेकिन ज्यादातर लोग इसकी निंदा भी कर रहे हैं. 

तैमूर बस एक नाम है
कुमार विश्वास के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद एसटी हसन ने करारा जवाब देते हुए कहा कि "तैमूर एक नाम है इसे कोई भी रख सकता है. उन्होंने कहा कि तैमूर का मतलब होता है 'बहुत मजबूत लोहे' जैसा, बहुत से लोग अपने बच्चों का नाम तैमूर रखते हैं. एसटी हसन ने आगे कहा कि "ये बात सच हैं कि तैमूर एक जालिम बादशाह था, लेकिन उसकी वजह से इस मासूम बच्चों को ट्रोल करना सही नहीं है." 

जयचंद भी तो एक जालिम बादशाह था
एसटी हसन ने कहा कि "लोग अपने बच्चों का नाम जयचंद भी रखते हैं. जयचंद भी तो एक जालिम बादशाह था, इस हिसाब से तो जयचंद नाम पर भी रोक लगा देना चाहिए. आप गांव में बहुत से जयचंद नाम के लोगों से मिल सकते हैं." उन्होंने कहा कि "जयचंद भी एक देशद्रोही बादशाह था, उसकी लड़ाई पृथ्वीराज चौहान से थी. इसके साथ ही जयचंद देश के गद्दारों से मिला हुआ था. फिर भी बहुत से लोग उसके नाम पर अपने बच्चों का नाम रख लेते हैं." 

Zee Salaam Video: 

Read More
{}{}