trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02779119
Home >>Indian Muslim

Saifullah Kasoori Video: रस्सी टूट गई, बल नहीं गया, गीदड़ भभकी देता नजर आया सैफुल्लाह

Saifullah Kasoori Video: सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भारत को गीदड़ भभकी देता हुए कह रहा है कि अगला चुनाव पीएम मोदी के खिलाफ लड़ लूं?

Advertisement
Saifullah Kasoori Video: रस्सी टूट गई, बल नहीं गया, गीदड़ भभकी देता नजर आया सैफुल्लाह
Sami Siddiqui |Updated: May 30, 2025, 10:24 AM IST
Share

Saifullah Kasoori Video: लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर और पहलगाम आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता सैफुल्लाह कसूरी का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है, जिसमें वह लाहौर की एक रैली में भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण देता नजर आ रहा है. वीडियो में वह कह रहा है कि पहलगाम हमले के बाद उसकी मकबूलियत (लोकप्रियता) में इज़ाफा हुआ है.

पहले किया था हमले से इंकार

गौरतलब है कि कसूरी ने पहले इस नरसंहार की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया था, लेकिन अब वह खुले मंच से अपने काम का महिमामंडन करता दिखा. इस रैली में वह अमेरिका के जरिए घोषित आतंकवादी और लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद और पंजाब विधानसभा के स्पीकर मलिक अहमद खान के साथ मंच साझा करता नजर आया, जिससे एक बार फिर पाकिस्तान की आतंकवाद को लेकर दोहरी नीति उजागर हो गई है.

रैली में हाफिज सईद का बेटा मौजूद

रैली में तल्हा सईद ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तान के कथित ‘बनयान अल-मर्सूस’ ऑपरेशन की तारीफ करते हुए कहा, "अल्लाह जिहाद में शामिल लोगों से मुहब्बत करता है." उसके इस बेतुके बयान पर कसूरी और मंच पर मौजूद अन्य लोग खुशी से झूमने लगे.

रस्सी जस गई लेकिन बल नहीं गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान का हवाला देते हुए कसूरी ने कहा कि वह गोलियों से नहीं डरता. उसने कहा, "मोदी सोचते हैं कि हम गोलियों से डर जाएंगे? यह उनकी गलतफहमी है." बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात के भुज में एक रैली में चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता रहा, तो उसे भारत की कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहना होगा.

कसूरी ने दावा किया कि पाकिस्तान ने 1971 के युद्ध और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा पाकिस्तान को विभाजित करने का बदला ले लिया है। रैली के दौरान उसने आगामी भारतीय चुनावों का भी जिक्र करते हुए अपने गृहनगर के लोगों से पूछा कि क्या वे उसे मोदी के खिलाफ समर्थन देंगे. उसने कहा,"मैं हिंदुस्तान के दिल में कांटे की तरह चुभता हूं. अगला चुनाव मोदी के खिलाफ न लड़ लूं."

Read More
{}{}