trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02359202
Home >>Muslim News

रेप मामले में हिंदू-मु्स्लिम एंगल पर भड़के SP नेता; कहा- ऐसे तो नफरत फैलेगी

Muslim News: समाजवादी पार्टी के नेता ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि लोग हर हादसे में हिंदू-मुस्लिम का एंगल ढूंढने लगते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे करने से दो समुदायों के खिलाफ नफरत फैलेगी.

Advertisement
रेप मामले में हिंदू-मु्स्लिम एंगल पर भड़के SP नेता; कहा- ऐसे तो नफरत फैलेगी
Siraj Mahi|Updated: Jul 29, 2024, 11:28 PM IST
Share

Muslim News: समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता अबू आसिम आजमी ने आपराधिक घटनाओं में धार्मिक एंगल निकालने वालों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि गुनहगार का कोई मजहब नहीं होता है. चाहे वो किसी भी धर्म का हो, अगर वो किसी भी आपराधिक घटना में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन कुछ लोग जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में धार्मिक एंगल निकाल रहे हैं, वह निंदनीय है.

महिला के साथ रेप पर लव जिहाद एंगल
सपा नेता ने कहा, "महाराष्ट्र के उरन में एक महिला के साथ रेप हुआ, इसमें आरोपी मुस्लिम निकला, तो कुछ लोगों ने इसे पूरे मुस्लिम समुदाय से जोड़ दिया, तो कुछ ने लव जिहाद का एंगल दे दिया, लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों से पूछना चाहता हूं कि शिलफाटा में एक पुजारी ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी, तो अब आप उसमें कौन- सा एंगल निकालेंगे. उसके बारे में क्या कहना चाहेंगे. आपराधिक घटनाओं में इसी तरह धार्मिक एंगल निकालने लगेंगे, तो इससे समाज के विभिन्न तबकों के बीच में नफरत फैलेगी. कुछ लोग इसे लेकर राजनीतिक रोटियां सेंकेंगे. इससे आम लोगों के बीच नफरत पैदा होगी."

नफरत फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई
उन्होंने कहा, "धारवी में अरविंद वैश्य नाम के युवक की हत्या हुई, लेकिन हैरानी की बात है कि इस घटना को भी कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम का रंग दे रहे हैं. मैं यही कहूंगा कि अगर कोई भी ऐसी वारदात सामने आती है, तो आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, बगैर यह देखे कि वह किस धर्म-जाति का है." उन्होंने कहा, "मैं मुख्यमंत्री से अपील करना चाहता हूं कि चुनाव और त्योहार नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में जो लोग भी ऐसे आपराधिक मामलों में धर्म का एंगल खोज कर लोगों के बीच में नफरत फैलाने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मैं बार-बार इस बात पर जोर दे रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं में अगर कोई आरोपी है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."

Read More
{}{}