trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02696249
Home >>Muslim News

'छीनी जा रही मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता,' छत पर ईद की नमाज अदा करने से रोकने पर भड़के सपा सांसद

Eid-Ul-Fitr in Sambhal: संभल प्रशासन ने ईद-उल-फितर की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज जिले के सीनियर अधिकारियों ने सभी धर्म के लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की. इसमें ईद की नमाज को लेकर गाइडलाइन जारी की है.

Advertisement
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क- फाइल फोटो
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क- फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 27, 2025, 01:57 PM IST
Share

Sambhal News Today: ईद-उल-फितर में महज कुछ दिन बाकी हैं. इससे पहले सरकार ने ईद पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं. शाही जामा मस्जिद की सर्वे के दौरान चर्चा में आए संभल में भी ईद को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. यूपी में कई जगहों पर शासन ने सड़कों पर नमाज अदा करने पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं अब संभल प्रशासन के एक फैसले ने लोगों को पशोपेश में डाल दिया है. 

दरअसल, संभल प्रशासन ने छतों पर ईद की नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है. संभल SDM वंदना मिश्रा ने कहा है कि "शांति समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जानी चाहिए और वे इस पर सहमत हुए हैं." उन्होंने कहा कि "इसके अलावा माइक और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर चर्चा हुई, जिसे अस्वीकार कर दिया गया. मस्जिद के पास छत पर नमाज पढ़ने की अनुमति पूरी जांच के बाद ही दी जाएगी."

एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि लोगों को आपसी सौहार्द और प्रेम के साथ ईद और नवरात्रि का त्योहार मनाने की अपील की गई है. उन्होंने आदेश दिया कि ईद की नमाज चबूतरों या सड़क पर नहीं होने दी जाएगी और लाउडस्पीकर की भी इजाजत नहीं दी जाएगी.

सपा सांसद ने क्या कहा?

संभल प्रशासन के जरिये छतों पर नमाज अदा करने की इजाजत न देने पर समाजावादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सपा सांसद ने कहा कि "किसी व्यक्ति की छत सरकारी संपत्ति नहीं है. अगर उसे अपने निवास पर इबादत करने की अनुमति नहीं होगी, तो वह कहां जाएगा?"

समाजावादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा, "लोगों को छतों पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं देना ठीक नहीं है." उन्होंने कहा, "इस तरह के प्रतिबंध लगाकर मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता को छीनने का काम किया जा रहा है."

'लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक'

बता दें, संभल प्रशासन और पुलिस की तरफ से ईद-उल-फितर पर दो चीजों पर साफ तौर पर पाबंदी के आदेश दिए गए हैं. एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि ईद के दिन संभल की सड़कों पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं होगी और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की भी इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आज कोतवाली में सभी धर्मों के लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कराई गई. इसमें सभी लोगों को इससे अवगत कर दिया गया है.

मीडिया में छपी खबर के मुताबि, एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा, "ईद-उल-फितर की नमाज सड़कों पर नहीं होगी, इस दौरान ईदगाह और मस्जिदों के परिसर के अंदर ही नमाज अदा करें." उन्होंने आगे कहा, "सड़कों या छतों पर किसी को भी नमाज नहीं पढ़ने दिया जाएगा बल्कि परंपरागत रुप से नमाज अदा कराई जाएगी. बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रहेगी और हमें उम्मदी है कि आने वाले सभी त्योहार सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे."

Read More
{}{}