trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02838917
Home >>Muslim News

आइसक्रीम खाई फिर काटा बवाल; पंकज ने परिवार के साथ मुस्लिम दुकानदार को पीटा, की ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बहुसंख्यक समाज के एक दबंग से मुस्लिम शख्स को बकाया पैसा मांगना भारी पड़ गया. आरोपी ने अपने परिवार और परिजनों के साथ मुस्लिम पक्ष के घर पर हमला कर दिया और फायरिंग कर दी. घटना की वीडियो भी सामने आई है, जो अब वायरल हो रही है.

Advertisement
बकाया पैसा मांगने पर मुस्लिम परिवार को मारी गोली
बकाया पैसा मांगने पर मुस्लिम परिवार को मारी गोली
Raihan Shahid|Updated: Jul 13, 2025, 11:42 PM IST
Share

Bihar News Today: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बहुसंख्यक समाज के एक दबंग से मुस्लिम शख्स को बकाया पैसा मांगना भारी पड़ गया. आरोपी ने अपने परिवार और परिजनों के साथ मुस्लिम पक्ष के घर पर हमला कर दिया और फायरिंग कर दी. घटना की वीडियो भी सामने आई है, जो अब वायरल हो रही है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह पूरा मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया टोला बदिया वार्ड नंबर 11 में रविवार को मामूली सी बात ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. गांव के ही एक युवक से आइसक्रीम के बकाया 25 रुपये मांगना एक आइसक्रीम विक्रेता और उसके परिवार को भारी पड़ गया. आरोप है कि बकाया रुपये मांगने पर आरोपी पक्ष ने घर पर चढ़कर मारपीट की और फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित मोहम्मद सनवर (18 साल) आइसक्रीम बेचने का काम करता है. सनवर ने गांव के ही पंकज कुमार को 15 दिन पहले 25 रुपये उधार दिए थे. सनवर ने जब पंकज से बकाया पैसा वापसा रुपये मांग. इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. थोड़ी देर बाद पंकज कुमार के साथ 20-25 लोग लाठी-डंडे और हथियार लेकर सनवर के घर पर हमला करने आ पहुंचे. जब परिजनों को खतरे का एहसास हुआ तो वे घर के अंदर छिप गए. लेकिन हमलावरों ने यहीं नहीं रुके और दरवाजे के गैप से गोली चला दी.

इस फायरिंग में गोली सीधे किसी को नहीं लगी, लेकिन बारूद और गोली के बुरादे से सनवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसकी मां नगमा खातून और चचेरा भाई रब्बान भी चोटिल हो गए. परिवार ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और 102 एम्बुलेंस सेवा को दी. घायलों को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. तुशांत ने उनका प्राथमिक उपचार किया और बताया कि वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी और थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घायलों के बयान लिए और मारपीट का वीडियो फुटेज भी जब्त किया है, जिसमें हमलावरों की भीड़ साफ नजर आ रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है.

ये भी पढ़ें: असम के हजारों मुसलमानों का छिना आसरा; रिजर्व फॉरेस्ट के नाम पर हिमंता सरकार का कहर!

 

Read More
{}{}