Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश के संभल से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ससुर अपनी बहू का दुश्मन बन गया और उसका कत्ल करने के लिए अनोखी तरकीब अपनाई. बुजुर्ग ससुर बुर्का पहनकर अपने बहू का कत्ल करने के इरादे उसके घर में घुस गया. हालांकि, उससे पहले ही आरोपी के बहू के मायके वालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, यह पूरा मामला संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे का है. जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने बेटे की बीवी यानि अपनी बेहू से किसी बात इतना नाराज हो गया कि उसे जान से मारने के लिए पीड़िता के घर पहुंच गया. बहू तक पहुंचकर उसका कत्ल करने के लिए आरोपी ससुर ने अनोखी तरकीब अपनाई, जो इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
बहू का कत्ल करने के इरादे से आरोपी बुजुर्ग ससुर बुर्का और सलवार सूट पहनकर बहू के मायके पहुंच गया. मौके पर पहुंच कर आरोपी चाकू लेकर सीधे अपनी बहू में घुस गया. बुजुर्ग ससुर का हिंसक रवैया देख हड़कंप मच गया. किसी तरह से महिला के मायके वालों ने आरोपी बुजुर्ग को पकड़ लिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी बुजुर्ग रामपुर जिले के सेफनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि उसके बेटे की शादी संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे में हुई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की बहू से किसी बात से अनबन थी और वह नाराज होकर अपने मायके चली गई थी. पीड़िता बहू के घर वालों ने आरोपी बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
संभल में महिला ने काटा प्राइवेट पार्ट
संभल से इसी तरह का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आयाहै. जहां एक महिला को जब उसके पति ने जीजा से बात करने पर रोका तो उसने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला. युवक का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पति को महिला से बचाया और आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.
इस घटना के कुछ देर बाद महिला ने भी संदिग्ध परिस्थितियों में तेजाब पी लिया. गंभीर हालत में दोनों को मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित पति ने महिला के खिलाफ जान से मार देने की नियत से हमला करने के आरोप लगाए हैं. पीड़ित पति का कहना है कि मेरी पत्नी चाकू से मेरा प्राइवेट पार्ट काट डाला, जिसकी वजह से मैं बेहोश हो गया.