Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से आज एसआईटी पूछताछ करने वाली है. हाल ही में एसआईटी ने समाजवादी पार्टी सांसद को नोटिस भेजा था, जिसमें आज पूछताछ होनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़ियाउर्रहमान से ये पूछताछ 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा क मामले में होने वाली है.
जियाउर्रहमान बर्क को संभल हिंसा मामले में आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने उन पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था. वहीं 23 मार्च को गिरफ्तार किए गए मस्जिद कमेटी के मेंबर जफर अली से पूछताछ के दौरान एसआईटी को जिया के शामिल होने की जानकारी दी थी. इसके बाद संभल पुलिस ने अपनी केस डायरी में दोनों (जियाउर्रहमान और जफर अली) का जिक्र किया था.
बता दें, संभल हिंसा के बाद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में जांच टीम ने उनकी मकान की नपाई पूरी की थी. इस दौरान माहौल खराब न हो इसलिए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. मकान के कंस्ट्रक्शन को लेकर उन्हें कई बार नोटिस भेजा जा चुका है. इस मामले में एसडीएम के जरिए एक कमेटी बनाई गई है, जो जांच कर रही है कि नया कंस्ट्रक्शन हुआ है या नहीं. आने वाले दिनों में कमेटी को रिपोर्ट पेश करनी है.
24 नवंबर को संभल हिंसा हुई थी. इस मामले में पुलिस ने जियाउर्रहमान को आरोपी बनाया था. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी थी कि सांसद से पूछताछ के लिए 41 (ए) का नोटिस जारी किया जाएगा. ताकि, इस बात का पता लगाया जा सके कि उन्होंने हिंसा से पहले और बाद में किससे बात की थी. हालांकि, सांसद ने कहा था कि जब संभल में हिंसा हुई, उस वक्त वह वहां नहीं थे.