Sambhal News: संभल जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ ऑपरेशन (एंटी-इंक्रोचमेंट ड्राइव) चलाया गया. यह अभियान उन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए है जो पब्लिक प्रॉपर्टी, सड़क या नालों पर कब्जा करके बनाए गए हैं. ऐसा अधिकारियों ने बताया.
जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पेंसिया ने कहा,"संभल में हर जगह अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जहां भी पब्लिक प्रॉपर्टी, सड़क या नाले पर कब्जा है, वहां पहले नोटिस दिया जाता है. अगर उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगरपालिका खुद जाकर ढहाने की कार्रवाई करती है."
उन्होंने बताया कि अभी तक 900 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इससे पहले 15 जून को भी बहजोई, चंदौसी, संभल और सिरसी जैसे इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी.
DM राजेंद्र पेंसिया ने कहा,"अगर कोई सरकारी जमीन पर कब्जा करता है तो पहले उसे 15 दिन का नोटिस दिया जाता है. फिर कहा जाता है कि वह खुद ही अतिक्रमण हटा ले, नहीं तो हम हटाएंगे."
20 मई को भी सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाकर शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए ऑपरेशन चलाया जाता है. संभल नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मणि भूषण तिवारी ने बताया कि प्रशासन की योजना है कि महापुरुषों की मूर्तियां लगाई जाएं. जिनमें चंदौसी चौराहा पर महाराणा प्रताप, शंकर चौराहा पर भगवान परशुराम और मनोकामना तिराहा पार्क में अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियां लगाई जाएंगी.