Sambhal News Today: उत्तर प्रदेश में एनडीए की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने संभल में एक और मस्जिद पर बड़ी कार्रवाई की है. इस मस्जिद को डिमोलिश करने के लिए पहले ही संभल प्रशासन ने इंतजामिया को नोटिस दिया था, जिसकी मियाद खत्म हो गई थी. मस्जिद की मीनार की वजह से कुछ हिस्सों को गिराने में समस्या आ रही थी.
दरअसल, संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र स्थित रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद की करीब 40 फीट ऊंची मीनार को प्रशासन ने गिरा दिया. यह कार्रवाई मंगलवार (24 जून) को की गई. इस दौरान महज 17 सेकेंड में सालों पुरानी मस्जिद के मीनार को पूरी तरह डिमोलिश कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम विनय मिश्र और विवादित सीओ अनुज चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.
हालिया दिनों रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद को संभल प्रशासन अवैध बताते नोटिस दिया था. इसके बाद मस्जिद इंतजामिया ने खुद ही मस्जिद को हटाना शुरू कर दिया था, लेकिन मीनार की ऊंचाई की वजह से इसको डिमोलिश करने में दिक्कत आ रही थी. प्रशासन की ओर से मस्जिद कमेटी को पहले ही 20 दिन का नोटिस दिया गया था, जिसकी मियाद पहले ही खत्म हो चुकी थी.
मस्जिद कमेटी ने पहले मीनार को शिफ्ट करने के लिए एक टीम को बुलाया था, लेकिन शिफ्टिंग में नाकामी के बाद प्रशासन ने हाइड्रोलिक मशीन की मदद से मीनार को गिरा दिया. फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है. एसडीए विनय मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं.
बता दें, प्रशासन ने रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद इंतजामिया को करीब 20 दिन पहले नोटिस जारी कर निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे, जिसकी मियाद 19 जून को खत्म हो गई थी. इसके बाद 20 जून से मस्जिद को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. 21 जून की सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक मस्जिद ढहाने का काम चला. फिर 22 जून को सुबह 9 बजे से दोबारा कार्रवाई की गई.
इस दौरान सरकारी जमीन पर बने 34 अन्य अवैध निर्माणों को भी नोटिस दिया गया है. शनिवार को बुलडोजर के जरिए मीनार गिराई गई. मस्जिद कमेटी के आग्रह पर दोपहर 2 बजे तक कार्रवाई रोकी गई और बाद में मलबा हटाने का काम शुरू हुआ. इंतजामिया की ओर से लगाए गए मजदूरों ने शाम 6 बजे तक बाकी बचे हुए हिस्से को भी हटा दिया.
चंदौसी के एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मस्जिद का जो हिस्सा बचा था, उसे मस्जिद इंतजामिया की मदद से सुरक्षित तरीके से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हाइड्रोलिक मशीन के इस्तेमाल से मीनार को गिराया गया और इस दौरान किसी तरह की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.