trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02629283
Home >>Muslim News

संभल हिंसा: पुलिस ने मुल्जिम से उगलवाया सच! पढ़ें- क्या बोला मुल्जिम?

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के जिला संभल में बीते साल नवंबर में मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी. पुलिस का दावा है कि हिंसा के मुल्जिम आमिर ने अपना गुनाह कुबूल किया है. पुलिस ने फरार मुल्जिमों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

Advertisement
संभल हिंसा: पुलिस ने मुल्जिम से उगलवाया सच! पढ़ें- क्या बोला मुल्जिम?
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 03, 2025, 11:51 AM IST
Share

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के जिला संभल में मौजूद शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा में एक और मुल्जिम को पकड़ा गया है. मुस्लिम की पहचान मोहम्मद आमिर उर्फ छोटू के बतौर हुई है. पुलिस का कहना है कि मुल्जिम ने ये बात कबूली है कि उसने संभल हिंसा में आगजनी, पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग की बात कबूली है. संभल हिंसा मामले में अब तक 74 मुल्जिम गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 66 उपद्रवियों की पुलिस तलाश कर रही है.

आमिर ने पुलिस को क्या बताया?
पुलिस का दावा है कि मुल्जिम ने कबूल किया है कि हिंसा के दौरान आमिर ने अपने साथियों ने कहा था कि हमारे धर्म का मामला है, हम सबको इकट्ठा होकर मुकाबला करना होगा. पुलिस ने दावा किया कि मुल्जिम ने बताया है कि सभी लोगों ने इकठ्ठा होकर हिन्दुपुरा खेड़ा और नखासा तिराहे पर पहुंचकर पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी. पुलिस ने गिरफ्तार मुल्जिम को कानूनी कार्यवाही के वाद जेल भेजा.

यह भी पढ़ें: संभल में सरकारी तालाब पर बने अवैध मजार पर चला प्रशासन का हंटर, जानें पूरा मामला

जारी हो सकते हैं गैर जमानती वारंट 
संभल हिंसा पर अब ये अपडेट है कि हिंसा के मामले में अब तक 74 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा पुलिस 66 मुल्जिमों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक फरार चल रहे मुल्जिमों के गैर जमानती वारंट जारी किए जाने की तैयारी है.

क्या है संभल हिंसा मामला?
आपको बता दें कि 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर सर्वे टीम शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने आ रही थी. इसी दौरान पुलिस और आम लोगों के दरमियान झड़प हो गई. यह झड़प इतनी बढ़ गई कि इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. हिंसा में 30 से ज्यादा पुलिस वाले जख्मी हो गए थे. पुलिस का इल्जाम है कि भीड़ की तरफ से गोली चलाई गई जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं विपक्षी नेताओं का कहना है कि पुलिस ने अपने निजी हथियारों से फायरिंग की थी.

रिपोर्ट- सुनील सिंह

Read More
{}{}