trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02807644
Home >>Muslim News

Sambhal Violence Case में चार्जशीट दाखिल, चौंकाने वाले नाम शामिल; सपा MP...

Sambhal Violence Chargesheet: संभल की शाही जामा मस्जिद का दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.

Advertisement
Sambhal Violence Case में चार्जशीट दाखिल, चौंकाने वाले नाम शामिल; सपा MP...
Tauseef Alam|Updated: Jun 19, 2025, 03:11 PM IST
Share

Sambhal Violence Chargesheet: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे दौरान हुई हिंसा मामले में SIT ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत कुल 23 को आरोपी बनाया गया है.

संभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, "24 नवंबर 2024 को संभल जिले में कोर्ट के आदेश पर सर्वे के दौरान बाधा डालने, हिंसा और आगजनी के संबंध में 12 एफआईआर दर्ज की गई थीं. इनमें से 7 मामले पुलिस और 5 मामले जनता की ओर से दर्ज किए गए थे. इन सभी मामलों में बुधवार को चार्जशीट दाखिल कर दी गई है."

अभी तक कितने लोगों को भेजा जा चुका है जेल
उन्होंने कहा, "इनमें सबसे महत्वपूर्ण 335/24 के तहत हिंसा की साजिश के अभियोग में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. इसके अलावा, एक अन्य अभियुक्त सुहैल इकबाल की घटनास्थल पर मौजूदगी पाई गई थी, लेकिन उनसे कई घंटों की पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के संकलन के बाद उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. इसी जांच के दौरान उनकी नामजदगी गलत मिली. साथ ही इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है."

एसपी कृष्ण बिश्नोई ने क्या कहा?
एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा, "पुलिस को जांच के दौरान साक्ष्य मिले कि जामा मस्जिद के सदर जफर अली और सांसद बर्क की देर रात तक बात हुई थी. उससे पूर्व में 22 नवंबर को उनके द्वारा भीड़ को भी इकट्ठा किया गया था. इस मामले में पुलिस ने चंदौसी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस की कोशिश होगी कि जल्द ही इसमें ट्रायल कराया जाए. इस हिंसा में अब तक 92 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. साथ ही कई आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है."

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि संभल की शाही जामा मस्जिद का दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया था. इस मामले में कई उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है.

Read More
{}{}