Saudi Arabia Ban Visa: सऊदी अरब ने भारत सहित 14 देशों के नागरिकों के लिए कुछ वीज़ा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बैन उमराह, बिजनेस और फैमिली ट्रेवल वीज़ा पर लागू होंगे. जो जून के मिड तक जारी रहेंगे, उस वक्त तक हज का वक्क खत्म हो चुका होगा.
इस फैसले का मकसद लोगों को उमराह या ट्रैवल वीज़ा पर देश में एंट्री करने और फिर बिना सही ऑथराइजेशन के हज में हिस्सा लेने के लंबे रुकने से रोकना है. सऊदी अधिकारियों ने पाया है कि कई विदेशी नागरिक ऑफिशियल हज रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से बचने के लिए इन वीज़ा का गलत करते हैं. जिसकी वजह से भीड़भाड़ और सुरक्षा जोखिम पैदा होते हैं.
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अधिकारियों को वेल ऑर्गनाइज और सुरक्षित हज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सख्त वीज़ा नियंत्रण लागू करने का निर्देश दिया है. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अधिकारियों को सुव्यवस्थित और सुरक्षित हज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सख्त वीज़ा कंट्रोल लागू करने का निर्देश दिया है.
पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, एलजीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया और यमन के नागरिकों पर ये रोक लगाई गई है. बता दें, पिछले साल हज के दौरान 1 हजार से ज्यादा लोगों की गर्मी की वजह से जान गई थी.
पीड़ितों में से कई अनऑथराइल विजिटर्स थे जो गैर-हज वीज़ा पर सऊदी अरब में आए थे. वीज़ा नियमों को कड़ा करके, सऊदी सरकार का जोखिम को कम करना और रजिस्टर्ड मेंबर्स के लिए सुरक्षित तीर्थयात्रा एक्सपीरियंस सुनिश्चित करना है. सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि अगर कोई बिन ऑथराइजेशन के हज करते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी एंट्री पर 5 साल का बैन लग जाएगा.