trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02669645
Home >>Muslim News

SDPI के नेशनल प्रेसिडेंट एमके फैजी गिरफ्तार, लगा गंभीर आरोप

SDPI President Arrested: प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेशनल प्रेसिडेंट मोइदीन कुट्टी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
SDPI के नेशनल प्रेसिडेंट एमके फैजी गिरफ्तार, लगा गंभीर आरोप
Sami Siddiqui |Updated: Mar 05, 2025, 10:58 AM IST
Share

SDPI President Arrested: प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेशनल प्रेसिडेंट मोइदीन कुट्टी उर्फ ​​एमके फैजी को इस आधार पर गिरफ्तार किया है कि पार्टी प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की विचारधारा और एजेंडे को आगे बढ़ाती है और फाइनेंशियल सपोर्ट करती है. 

28 फरवरी को हुई थी छापेमारी

मामले से परिचित लोगों ने बताया कि केरल के पलक्कड़ निवासी 55 साल के फैजी को सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया था. इससे कुछ दिन पहले फाइनेंशियल क्राइम प्रोब एजेंसी ने 28 फरवरी को फैजी के केरल में मौजूद घर पर छापेमारी की थी.

ईडी और नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी के जरिए देशव्यापी कार्रवाई के बाद गिरफ्तारियां हुईं और संगठन के पदाधिकारियों के कार्यालयों और घरों से कथित आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी हुई. इसके बाद 28 सितंबर, 2022 को गृह मंत्रालय ने कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, या यूएपीए के तहत पीएफआई और उसके आठ सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

पीएफआई और सहयोगी संगठन बैन

पीएफआई और उसके आठ सहयोगी संगठनों को गृह मंत्रालय ने 28 सितंबर, 2022 को यूएपीए के तहत बैन कर दिया था. यह बैन ईडी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के जरिए देश भर में गई कार्रवाई के बाद लगाया गया था, जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों के कार्यालयों और घरों से गिरफ्तारियां हुई थीं और कथित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए

केंद्र ने लगाया गंभीर आरोप

केंद्र ने आरोप लगाया कि यह संगठन, जिसके सदस्य मुख्य रूप से केरल में मौजूद हैं, कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रहा है और आतंकवाद को वित्तपोषित करने में शामिल है. 2022 में कार्रवाई के समय, कई शहरों में एसडीपीआई के कार्यालयों पर भी छापे मारे गए और पार्टी की गतिविधियां ईडी और एनआईए दोनों की जांच के दायरे में हैं. ईडी ने अब तक ₹4.07 करोड़ की आपराधिक आय की पहचान की है, जिसे कथित तौर पर पीएफआई से एसडीपीआई में स्थानांतरित किया गया था.

Read More
{}{}