Shahjahanpur News: दिल्ली समेत कई राज्यों में चीनी मांझे की वजह से लोगों की मौत हो रही है. सरकार की तरफ से इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. हाल ही में दिल्ली में कई लोगों की मौत चीनी मांझे की वजह से गला कटने से हो गई थी. अब उत्तर प्रदेश में के शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे ने एक मुस्लिम सिपाही की जान ले ली है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शाहजहांपुर जिले के अजीजगंज इलाके में ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल शाहरुख हसन की गर्दन चाइनीज पतंग के मांझे से कट गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कांस्टेबल शाहरुख हसन शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात थे और वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. जिस रास्ते से कांस्टेबल शाहरुख हसन जा रहे थे. उसी रास्ते में एक शख्स पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान शख्स ने तेजी से मांझा खींच दिया. जिससे मांझा शाहरुख के गर्दन में उलझ गया और गहरा घाव हो गया.इस वजह से उनके शरीर तेजी से खून निकल रहा था. मकामी लोगों की मदद से शाहरुख को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डीएम ने दिए जांच के निर्देश
गौरतलब है कि चाइनीज मांझे पर पहले से ही बैन है, लेकिन इसके बावजूद मांझे का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दो दिन पहले ही उत्तराखंड में एक शख्स की हुई थी मौत
दो दिन पहले ही उत्तराखंड में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मुजफ्फरनगर के बुलेट सवार शख्स की मौत हो गई थी. यह हादसा कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में हुआ. चाइनीज मांझे से गला कटने से लहूलुहान होकर गिरे बुलेट सवार को फौरन अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.