Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बु्र्का पहने हुए है और लोगों ने उसे घेरा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये माला शामली के बरखंडी गांव का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने चाल-ढाल से वह रहस्यमय लगा, जब उन्होंने नकाब उठवाकर देखा तो सारी असलियत सामने आ गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरखंडी की है. गांव के बाहर मौजूद वीरों वाले मंदिर के पास शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. तभी वहां बुर्का और नकाब पहने एक व्यक्ति पहुंचा. उसकी चाल देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि यह कोई महिला नहीं है. शक के आधार पर लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मंदिर परिसर में भाग गया.
जब नकाब हटाया गया तो वह युवक निकला, जिससे मौके पर मौजूद लोग भड़क गए. कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
उत्तरप्रदेश के शामली में सुनील नामी युवक बुर्क़ा में घूम रहा था। लोगों को शक हुआ तों उसे पकड़ लिया, जब बुरके में महिला की जगह पुरुष निकला तों लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। सुनील की फैमिली ने पुलिस को बताया है कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। pic.twitter.com/Le3jpdJ6Db
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) May 28, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक की पहचान हरियाणा के यमुनानगर निवासी सुनील के रूप में हुई है, जो फिलहाल मोहल्ला नंदूप्रसाद में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती वह फरार हो गया.
पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान हो चुकी है और उसके खिलाफ स्थानीय लोगों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. इस मामले की जांच खुफिया एजेंसी आईबी भी जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने किसी अफवाह पर यकीन न करने की सलाह दी है.