Shravasti Madrasa Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश में कथित अवैध मदरसों के खिलाफ योगी सरकार सख्त है और ऐसे मदरसों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. हाल के दिनों में राज्य में 350 से ज्यादा मदरसों पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. सिर्फ बहराइच जिले में 170 मदरसों पर बुलडोजर चलाया गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और महराजगंज जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां कथित अवैध मदरसे को गिरा दिया गया है.
यह कार्रवाई श्रावस्ती जिले के भिनगा इलाके के रामपुर जब्दी के करीम पुरवा गांव में एक अवैध मदरसे पर हुई है. इस मदरसे का नाम 'दारुल कुरान' था, जो सरकारी जमीन पर बिना इजाजत के चल रहा था. प्रशासन ने बुल्डोजर की मदद से इसे पूरी तरह जमींदोज कर दिया. इससे पहले भी श्रावस्ती जिले में कई कथित अवैध मदरसों को गिरा दिया गया है. जिला प्रशासन ने कहा कि मदरसा गिराने से पहले मदरसा संचालक को नोटिस जारी किया गया था. वहीं, प्रशासन का कहना है कि बिना वैध अनुमति के बने किसी भी ढांचे को बख्शा नहीं जाएगा.
57 साल से चल रहे मदरसे पर चलाया गया बुलडोजर
इसी कड़ी में महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा से सटे फरेंदा तहसील के सेमरहनी गांव में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है. यह मदरसा करीब 57 साल से सरकारी जमीन पर चल रहा था. यह जमीन सरकारी अभिलेखों में खाद गड्ढे के तौर पर दर्ज थी. प्रशासन ने तहसील न्यायालय में वाद दायर कर 67 वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आराजी संख्या 278 पर बने इस मदरसे को आज ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम फरेंदा, पुलिस, एसएसबी और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और एसएसबी के जवान तैनात किए गए थे.
350 से ज्यादा मदरसों पर चला बुलडोजर
गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध रूप से बनी मस्जिदों, मदरसों दरगाहों और ईदगाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. पिछले कुछ दिनों में प्रशासन ने 350 से ज्यादा अवैध धार्मिक स्थलों की पहचान कर उन्हें सील करने और ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी. जिन जिलों में यह कार्रवाई की गई उनमें श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी शामिल हैं.