West Bengal News Today: पश्चिम बंगाल में वक्फ अमेंडमेंट एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ अमेंडमेंट एक्ट 2025 लागू नहीं होने दिया जाएगा. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राज्य प्रमुख सिद्दीकुल्लाह चौधरी के बयान सियासी पारा हाई कर दिया है.
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राज्य प्रमुख सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा कि वक्फ कानून के खिलाफ वह राजाधानी कोलकाता में 50 जगहों पर 10-10 हजार मुसलमानों को बैठा देंगे. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि दो हजार लोगों का समहू ट्रैफिक रोग देगा और विवादित वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा. सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा कि हम सड़क पर बैठकर मुरमुरे और मिठाई खाएंगे.
कोलकाता के रामलीला मैदान में वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में आयोजित सभा के दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेता सिद्दीकुल्ला चौधरी ने साफ कहा कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण है और इसका मकसद किसी को परेशान करना या असुविधा पहुंचाना नहीं है. उन्होंने पुलिस के सामने प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा, "जो लोग मुख्य रास्ते पर खड़े हैं और किसी अप्रिय घटना में शामिल हो सकते हैं, उनसे मेरी अपील है कि वे पीछे हटें और रास्ता साफ करें."
सभा में अपनी बात को मजाहिया अंदाज में रखते हुए सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा, "हर जिले में हम व्यवस्था को थोड़ा सख्त करेंगे और कोलकाता में 10 हजार लोगों को 10 हजरा (जगह) में बैठा देंगे. वे सब मुरमुरे, बताशे और गुड़ खाएंगे और कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिर देखिए हालात कैसे खुद-ब-खुद बदलते हैं."
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने यह भी ऐलान किया कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर इकट्ठे किए जाएंगे और इस जनभावना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कानून बीजेपी और आरएसएस की ओर से मुस्लिम समुदाय को टार्गेट करके लाया गया है.
हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस पूरे विरोध को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री यह कैसे तय कर सकती हैं कि कोई कानून असंवैधानिक है? वक्फ संशोधन विधेयक अब एक कानून बन चुका है, जिसे देश के संविधान के मुताबिक ही सभी नागरिकों को मानना होगा."
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam