Sofia Qureshi Protest: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया. जिसके बाद से देश भर में गुस्सा है. अब समाजवादी पार्टी ने उनकी टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को लखनऊ में अपने कार्यालय के बाहर एक बैनर लगाया है. इस बैनर पर लिखा था: "सोफिया का अपमान, देश का अपमान है।.बीजेपी देश से माफी मांगे."
हाई कोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. इस आदेश के खिलाफ कुंवर विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. जहां से भी उन्हें फटकार का सामना करना पड़ा. आज इस मामले में फिर से सुनवाई होनी है.
कुंवर विजय शाह का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद शुरू हुआ. हालांकि सफाई में शाह ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और उनका मकसद कर्नल सोफिया की बहादुरी की तारीफ करना था.
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी खुद भी विवादों से दूर नहीं रह पाई है. बीजेपी नेताओं ने अब पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के हाल ही में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल एके भारती को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने आधिकारिक ‘X’ (पहले ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय सेना की वर्दी को कभी जाति के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. हर सैनिक देश की सेवा करता है और किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं होता. उन्होंने आगे कहा कि रामगोपाल यादव का यह बयान समाजवादी पार्टी की "संकुचित सोच" को दर्शाता है और यह सेना की बहादुरी व देश की पहचान का "गंभीर अपमान" है.