Zahid Beg Bail: भदोही के समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद जमाल बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. बुधवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. वह बाल मजदूरी और मानव तस्करी से जुड़े गंभीर मामले में जेल में बंद थे. उनकी जमानत अर्जी पर कोर्ट ने कुछ समय पहले फैसला सुरक्षित रखा था, जिस पर अब यह आदेश आया है.
इस मामले में विधायक की पत्नी सीमा बेग को पहले ही कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है. गौरतलब है कि एक नौकरानी की संदिग्ध मौत के बाद विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, बाल मजदूरी कराने और मानव तस्करी जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.
समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद जमाल बेग के खिलाफ श्रम विभाग ने शिकायत दर्ज कराई थी. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे जांच किस दिशा में जाती है और अदालत का आखिरी फैसला क्या होता है.