trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02528586
Home >>Muslim News

UP के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर हंगामा; पुलिस पर पथराव का इल्जाम

Shahi Masjid News: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद को तोड़कर मस्जिद को बनाया गया है. इसका सर्वे हो रहा है. इसी दौरान यहां पत्थर फेंकने और हंगामा करने की खबर आई है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
UP के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर हंगामा; पुलिस पर पथराव का इल्जाम
Siraj Mahi|Updated: Nov 24, 2024, 12:38 PM IST
Share

Shahi Masjid News: उत्तर प्रदेश के जिला संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हंगामा हो गया है. इल्जाम है कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान किसी ने पत्थर फेंका. इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले फेंके और उन्हें खदेड़ा. हंगामे के बाद मौके पर DM, SP समेत बड़ी तादाद में पुलिस तैनात है. इलाके में हालात कशीदा हैं. खबर है कि पुलिस ने कुछ लोगों को मौके से हिरासत में लिया है.

क्या है मामला?
दरअसल, हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल में मंदिर तोड़ कर जामा मस्जिद बनाई गई है. यहां पहले हरिहर मंदिर थी. इस मामले में आज मस्जिद का सर्वे हो रहा था. अदालत के कहने पर एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे. दावा किया जा रहा है कि इसी दरमियान मस्जिद के पास भीड़ जमा हुई और सर्वे को लेकर आपत्ति जताई. अफसरों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे और कुछ लोगों को हिरासत में लिया. इलाके में तनावपूर्ण शांति है.

पुलिस की अपील
पथराव और हिरासत के बाद पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इलाके में शांति बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यन न दें. टीवी9 ने अपनी एक रिपोर्ट में पुलिस अफसर के हवाले लिखा है कि कोई भी अपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पथराव के मामले में जो लोग भी शामिल हैं, वीडियो के जरिए उनकी पहचान की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Sambhal: शाही मस्जिद विवाद, जुमा के मद्देनजर संभल में पुलिस, RAC और PAC का फ्लैगमार्च

वीडियो में क्या है?
मस्जिद में सर्वे के दौरान हंगामे के बाद का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर लोगों के चप्पल बिखरे पड़े हैं. मामले के बाद बाजार बंद नजर आए. इलाके में दुकानें भी बंद कर दी गईं. 

अदालत का आदेश
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मौजूद जामा मस्जिद पर हिंदू पक्ष ने दावा किया है. उनका कहना है कि जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है. इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया. 19 नवंबर को पहले सर्वे हो चुका है. 24 नवंबर को सुबह सर्वे टीम मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी. मस्जिद कमेटी ने सर्वे की इजाजत दी. दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे जारी है.

Read More
{}{}