trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02766192
Home >>Muslim News

वक्फ कानून की सुनवाई पर CJI ने किया खजुराहो मंदिर का जिक्र, पूछा- ASI संरक्षण में कैसे होती है पूजा?

Waqf Amendment Act 2025: सुप्रीम कोर्ट में आज संशोधित वक्फ कानून सुनवाई हुई है. इस दौरान कपिल सिब्बल ने इसके विरोध में अपना पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने खजुराहो मंदिर और मस्जिदों की आमदनी को लेकर सवाल पूछा. हालांकि, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सिर्फ तीन पॉइंट पर ही बहस करने की मांग की.

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 20, 2025, 05:57 PM IST
Share

Supreme Court on Waqf Amendment Act 2025: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (20 अप्रैल) को संशोधित वक्फ कानून को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हुई. इस दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई ने खजुराहो के एक मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि खजुराहो मंदिर पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है और फिर भी लोग वहां जाकर पूजा कर सकते हैं. इस पर कपिल सिब्बल ने दलील दी कि नया कानून कहता है कि अगर यह ASI संरक्षित क्षेत्र है तो यह वक्फ नहीं हो सकता है.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडि बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सरकार का पक्ष रखा. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि शुरुआत में तीन प्वाइंट तय किए गए. हमने तीनों पर जवाब दिया, लेकिन पक्षकारों ने इन तीनों से भी अलग मुद्दों का जिक्र किया है. मुझे लगता है कि कोर्ट सिर्फ तीन मुद्दों पर फोकस रखे. इस पर सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने सॉलिसिटर जनरल की बात का विरोध किया और कहा कि हम तो सभी मुद्दों पर दलील रखेंगे.

कपिल सिब्बल ने दलील देते हुए कहा कि पिछली सुनवाई में कहा गया था कि अगर अंतरिम आदेश जारी करने की जरूरत होगी तो अदालत जारी करेगी. इस पर सॉलिसिटर जनरल ने अदालत के सामने पिछला आदेश पढ़ा और कहा कि सरकार ने अंडरटेकिंग दिया है, जिसमें बोर्ड सदस्यों की नियुक्ति, वक्फ बाई यूजर और डीएम की भूमिका पर बात हुई थी. ये ही तीन बिंदु थे, जिन पर सरकार ने अंडरटेकिंग दिया था.

'कलेक्टर की जांच पर सवाल'

सॉलिसिटर जनरल की इस बात पर सिब्बल ने कहा कि इस मामले में अंतरिम आदेश जारी करने पर सुनवाई होनी चाहिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया कि मामले की सुनवाई को आगे बढ़ाया जाए. सिब्बल ने कहा कि ये गैर कानूनी है और वक्फ संपत्ति के कंट्रोल को छीनने वाला है. वक्फ की जाने वाली संपत्ति पर किसी विवाद की आशंका से जांच होगी. 

कपिल सिब्बल ने तर्क दिया कि कलेक्टर जांच करेंगे और कलेक्टर सरकारी आदमी हैं. ऐसे में जांच की कोई समय सीमा नहीं है. जब तक रिपोर्ट नहीं आएगी, संपत्ति वक्फ नहीं हो सकती. जबकि संपत्ति अल्लाह के नाम पर दी जाती है. उन्होंने बेंच से कहा कि एक बार संपत्ति वक्फ हो गई तो हमेशा के लिए हो गई. सरकार उसमें आर्थिक मदद नहीं दे सकती. सिब्बल ने दलील देते हुए आगे कहा कि मंदिरों की तरह मस्जिदों में चढ़ावा नहीं होता, ये संस्थाएं दान से चलती हैं.

इस पर कोर्ट ने पूछा कि दरगाहों में तो चढ़ावा होता है. सिब्बल ने कहा कि मैं मस्जिदों की बात कर रहा हूं, दरगाह अलग है. उन्होंने कहा कि मंदिरों में चढ़ावा आता है, लेकिन मस्जिदों में नहीं और यही 'वक्फ बाई यूजर' है. बाबरी मस्जिद भी ऐसी ही थी. 1923 से लेकर 1954 तक अलग-अलग प्रावधान हुए, लेकिन बुनियादी सिद्धांत यही रहे.

'ASI स्मारक पर वक्फ का अधिकार खत्म'

इस पर सिब्बल ने आगे कहा, "नया कानून कहता है कि जैसे ही किसी भी इमारत को एएसआई एक्ट के तहत प्राचीन संरक्षित स्मारक घोषित किया जाता है, उस पर वक्फ का अधिकार खत्म हो जाएगा. नए कानून में प्रावधान किया गया है कि धर्मांतरण के जरिए इस्लाम अपनाने वाला व्यक्ति 5 साल से पहले वक्फ नहीं कर सकता. यह प्रावधान पूरी तरह असंवैधानिक है. पहले वक्फ बोर्ड में लोग चुनकर आते थे और सभी मुस्लिम होते थे. अब सभी सदस्य मनोनीत होंगे और 11 सदस्यों में से 7 अब गैर मुस्लिम हो सकते हैं."

इस पर सीजेआई ने कहा कि खजुराहो में पुरातत्व विभाग के संरक्षण में एक मंदिर है, फिर भी लोग वहां जाकर पूजा कर सकते हैं. इस पर सिब्बल ने दलील देते हुए कहा कि नया कानून कहता है कि अगर यह एएसआई संरक्षित क्षेत्र है तो यह वक्फ नहीं हो सकता. पीठ ने पूछा कि क्या यह आपके धर्म का पालन करने के अधिकार को छीन लेता है? क्या आप वहां जाकर प्रार्थना नहीं कर सकते? 

कोर्ट के सवाल पर सिब्बल ने कहा कि "हां, इसमें कहा गया है कि वक्फ संपत्ति की घोषणा शून्य है। अगर यह शून्य है तो मैं वहां कैसे जा सकता हूं?" सीजेआई ने आगे कहा, "मैंने मंदिर का दौरा किया है जो एएसआई के अधीन है, लेकिन भक्त वहां जाकर पूजा कर सकते हैं. तो क्या ऐसी घोषणा आपके पूजा करने के अधिकार को छीन लेती है?"

'नया कानून अनुच्छेद 25 का उल्लंघन'

सिब्बल ने कहा कि अगर आप कहते हैं कि वक्फ शून्य है तो यह अब वक्फ नहीं है. मेरा कहना है कि यह प्रावधान अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करता है. कोई न्यायिक प्रक्रिया नहीं है और फिर आप वक्फ को अदालत में जाने और कलेक्टर के फैसले को चुनौती देने के लिए मजबूर करते हैं और जब तक फैसला आता है, तब तक संपत्ति वक्फ नहीं रह जाती है.

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि मामला लंबित रहने के दौरान संपत्ति की स्थिति 3(सी) के तहत बदल जाती है और वक्फ का कब्जा खत्म हो जाता है. इस पर सिब्बल ने कहा कि हां, जांच शुरू होने से पहले यह वक्फ नहीं रह जाती. नए कानून में व्यवस्था दी गई है कि वक्फ करने के लिए कम से कम 5 साल में इस्लाम धर्म का पालन करना होगा. हमें किसी को क्यों बताना चाहिए कि मैं कब से इस्लाम मानता हूं. इसके जांचने का तरीका क्या होगा? 

सिब्बल ने कहा कि अब वक्फ बाय यूजर को हटा दिया गया है. इसे कभी नहीं हटाया जा सकता. यह ईश्वर को समर्पित है. यह कभी खत्म नहीं हो सकता, अब यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सिर्फ वही वक्फ बाय यूजर बचेगा जो रजिस्टर्ड है.

'यह कानून है मनमाना और अन्यायपूर्ण'

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में वक्फ संपत्तियों से जुड़े बहुत सारे विवाद हैं. सिब्बल ने कहा कि विवाद पर सरकारी अधिकारी इसका फैसला करेगा और अपने मामले में खुद ही जज होगा. कानून की यह धारा अधिकारों का हनन करती है, यह अन्यायपूर्ण, मनमाना है और अधिकारों का उल्लंघन है. एक अन्य प्रावधान लाया गया है कि वक्फ करने वाले का नाम और पता, वक्फ करने का तरीका और वक्फ की तारीख मांगी गई है. लोगों के पास यह कैसे होगा? 200 साल पहले बनाए गए वक्फ मौजूद हैं और अगर वे यह नहीं देते हैं तो मुतवल्ली (ट्रस्टी या देखभाल करने वाला) को 6 महीने के लिए जेल जाना पड़ेगा.

सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पिछले अधिनियमों का मकसद कभी भी धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनना नहीं था और 2025 का ये कानून पूरी तरह से इससे अलग है. मस्जिद में जो धन आता है, वो मंदिर की तरह दिया हुआ चढ़ावा नहीं है, जो हजार करोड़ में होता है,लेकिन मस्जिद में चढ़ावा सिर्फ चैरिटी के मकसद के लिए होता है. इस पर सीजेआई ने कहा कि ऐसा मंदिरों में भी होता है और दरगाहों में भी होता है. सिब्बल ने कहा कि दरगाह और मस्जिद अलग होती हैं.

हालांकि, लंच के बाद फिर से कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई और सिब्बल ने कहा कि एक दिलचस्प बात इस एक्ट में है,जो मैं कोर्ट को बताना चाहता हूं और इसे हमने एएसआई की साइट से लिया है. जैसे ही यह एएसआई लिस्ट में आती है, यह वक्फ का चरित्र खो देती है. इसमें संभल जामा मस्जिद भी शामिल है. यह इस कानून के प्रभाव की सीमा है और जो बहुत परेशान करने वाली बात है.

'विवाद पर वक्फ नहीं हो सकती रजिस्टर'

कपिल सिब्बल ने कहा कि अब अधिकार कलेक्टर के पास है. कलेक्टर कौन से सर्वेक्षण करेंगे? जब कलेक्टर अपनी रिपोर्ट में जिक्र करता है कि संपत्ति विवाद में है या सरकारी संपत्ति है, तो वक्फ रजिस्टर्ड नहीं होगा. इसलिए अगर कोई विवाद पैदा होता है, तो वक्फ रजिस्टर्ड नहीं हो सकता. इसे किसी समुदाय के अधिकारों का थोक में अधिग्रहण कहा जाता है. सिब्बल ने कहा कि जब तक प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड नहीं हो जाती, तब तक मैं मुकदमा भी दायर नहीं कर सकता. मेरा मुकदमा दायर करने का अधिकार भी छीन लिया गया है. यह घोर उल्लंघन है.

इस पर पीठ ने कहा कि पहले के कानूनों में भी रजिस्ट्रेशन का प्रावधान था, इसलिए इस कानून से पहले रजिस्टर्ड सभी वक्फ इससे प्रभावित नहीं होंगे. इस पर सिब्बल ने कहा कि वक्फ में जिनका पंजीकरण होना जरूरी था और नहीं हुआ. ऐसे में अगर कोई विवाद हुआ, तो क्या होगा कपिल सिब्बल ने कोर्ट को वक्फ काउंसिल के गठन के बारे में बताया कि पहले इसमें सिर्फ मुसलमान सदस्य थे और अब इसमें बहुसंख्यक गैर-मुस्लिम हैं.

 

Read More
{}{}