trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02858664
Home >>Muslim News

कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले BJP मंत्री पर आग बबूला हुआ SC, कहा- 'विजय शाह की...'

Kunwar Vijay Shah statement on Sofia Qureshi: एमपी की मोहन यादव सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह के कर्नल सोफिया की गई विवादित टिप्पणी के बाद देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था नाराज हो गई. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने SIT से पूछा कि आखिर विजय शाह के बयान से जिन लोगों की जज्बात को ठेस पहुंची है, उनके बयान अब तक क्यों नहीं दर्ज किए गए हैं?  

Advertisement
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)
Raihan Shahid|Updated: Jul 28, 2025, 05:37 PM IST
Share

Supreme Court on Kunwar Vijay Shah Case: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सुर्खियों बटोरने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने आपत्तिजनक और विवादित बयान दिया था. इसको लेकर देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था कड़ी नाराजगी जाहिर की है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (28 जुलाई) को सुनवाई के दौरान मंत्री विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि आप हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साफ शब्दों में कहा कि मंत्री विजय शाह की मंशा पर कोर्ट को शक है. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि क्या विजय शाह ने अब तक अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. कोर्ट की बेंच ने विशेष जांच टीम (SIT) से पूछा कि आखिर विजय शाह के बयान से जिन लोगों की जज्बात को ठेस पहुंची है, उनके बयान अब तक क्यों नहीं दर्ज किए गए हैं?

हालांकि, विशेष जांच टीम यानी एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जांच के दौरान अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और वायरल वीडियो क्लिप की जांच भी की जा चुकी है. एसआईटी ने कहा कि वह फिलहाल सभी रिकॉर्ड का एनालिसिस कर रही है और जांच रिपोर्ट को 13 अगस्त तक अंतिम रूप दिया जाएगा.

एसआईटी के इस जवाब के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है. इस मामले में कोर्ट अब 18 अगस्त को सुनवाई करेगी. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि एसआईटी के एक सदस्य को स्टेटस रिपोर्ट के साथ 18 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में मौजूद रहना होगा.

बता दें, इंदौर जिले के एक ग्रामीण इलाके में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने एक विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने बिना नाम लिए कर्नल सोफिया कुरैशी पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा था, "जिन लोगों ने हमारी बेटियों को विधवा बनाया, उन्हें सबक सिखाने के लिए हमने उनकी बहन को ही भेजा."

इस बयान की वीडियो वायरल होने के बाद लोग नाराज हो गए. जिसके बाद मंत्री कुंवर विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो संदेश जारी किया. लगभग 1 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.

Read More
{}{}