Telangana News: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के उत्नूर मंडल के श्यामपुर गांव से एक इंसानियत और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां गांव के लोग शेख सलीम की हेल्त के लिए प्रार्थना करने के लिए एकजुट हुए. सलीम एक मुस्लिम शख्स है जो समुदाय के लिए अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए जाना जाता है. वह मौजूदा वक्त में जानलेवा ट्यूमर से जूझ रहा है.
शेख सलीम मूल रूप से श्यामपुर के रहने वाले हैं और वह 30 साल पहले काम के लिए हैदराबाद आए थे. वह एक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करते थे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद में रहने के बावजूद, वे अपने पैतृक गांव से गहराई से जुड़े रहे और अलग-अलग सामाजिक सेवा एक्टिविटीज में सक्रिय तौर पर हिस्सा लेते रहे.
सलीम अकसर उन लोगों को गांव से हैदराबाद इलाज कराने के लिए लाते थे, जिन्हें वहां कम सुविधाओं की वजह से बेहतर ट्रीटमेंट नहीं मिल पाता था. उनके इसी समाजिक काम ने लोगों को उनका मुरीद बना दिया. लोग उनके इतने कायल हुए कि सलीम की तबियत बिगड़ी तो उनके रहा नहीं गया और बेहतर रिकवरी के लिए मंदिर में उनके लिए प्रार्थना कराी गई.
हाल ही में, जब सलीम की गंभीर हालत की खबर फैली, तो श्यामपुर के हिंदू निवासियों ने स्थानीय हनुमान मंदिर में एक विशेष प्रार्थना समारोह आयोजित कराया. सभी लोग इकट्टा हुए और इस दौरान उनके लिए प्रार्थना की गई. शनिवार को हिंदू समाज ने एक यज्ञ भी कराया, ताकि सलीम की रिकवरी तेजी से हो सके.