trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02823337
Home >>Muslim News

Turkey में 120 अपोज़ीशन लीडर्स की क्यों हुई गिरफ्तारी, 157 के खिलाफ वॉरंट?

Turkey News: तुर्की में सरकार ने 120 अपोजीशन लीडर्स को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 157 लोगों के खिलाफ वॉरंट जारी किया गया था.पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Turkey में 120 अपोज़ीशन लीडर्स की क्यों हुई गिरफ्तारी, 157 के खिलाफ वॉरंट?
Sami Siddiqui |Updated: Jul 02, 2025, 08:58 AM IST
Share

Turkey News: तुर्की में मंगलवार को अधिकारियों ने देश की मेन अपोज़ीशन पार्टी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी शहर इज़मिर में एक पूर्व मेयर और दर्जनों नगर निगम अधिकारियों को कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

तुर्की में बड़ा एक्शन

एक सरकारी एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने विपक्षी दल रिपब्लिकन पीपल्स पार्टी (CHP) के 120 अधिकारियों को हिरासत में लिया है, जिनमें इज़मिर के पूर्व मेयर तुंच सोयर और पार्टी के प्रांतीय प्रमुख शेनोल असलानओग्लू शामिल हैं.

157 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट

कुल मिलाकर, इज़मिर के सार्वजनिक अभियोजक कार्यालय ने 157 अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी किए हैं. ये जांच नगर निगम की निविदाओं (टेंडर) में धांधली और धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ी है. CHP के कंट्रोल वाले नगर निगमों जैसे इस्तांबुल और अन्य शहरों में इस साल कई बार अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मार्च में गिरफ्तारी के बाद प्रोटेस्ट

इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामओग्लू को भी मार्च में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद तुर्की में पिछले दस सालों में सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था.

एर्दोगान के खिलाफ मजबूत लीडर

इमामओग्लू को राष्ट्रपति एर्दोआन की 22 साल की सत्ता को कड़ा टक्कर देने वाला माना जाता है और गिरफ्तारी के बाद उन्हें आधिकारिक तौर पर अपनी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था.

अगला आम चुनाव 2028 में होना है

तुर्की का अगला आम चुनाव 2028 में होना है, लेकिन वह इससे पहले भी हो सकता है. कई जनमत सर्वे के मुताबिक, तुर्की में लोग मानते हैं कि ये केस राजनीतिक वजहों से चलाए जा रहे हैं. हालांकि एर्दोआन की सरकार का कहना है कि अदालतें निष्पक्ष हैं और राजनीति से आज़ाद हैं.

Read More
{}{}