trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02822604
Home >>Muslim News

Turkey में मैग्जीन ने बनाया मोहम्मद (स.अ) का कार्टून, एर्दोगान ले रहे सख्त एक्शन

Turkey News: तुर्की की एक मैग्जीन में प्रोफेट मोहम्मद (स.अ) का कार्टून बनाया गया. जिसको लेकर भारी हंगामा जारी है. प्रशासन ने कई लोगों की गिरफ्तार की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Turkey में मैग्जीन ने बनाया मोहम्मद (स.अ) का कार्टून, एर्दोगान ले रहे सख्त एक्शन
Sami Siddiqui |Updated: Jul 01, 2025, 04:03 PM IST
Share

Turkey News: तुर्की पुलिस ने मंगलवार को एक सटायर मैग्ज़ीन के तीन और कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया. अब तक कुल चार लोगों को उस कार्टून के मामले में पकड़ा गया है, जिसमें कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद (स.अ) को दिखाया गया था.

तुर्की में पैगंबर मोहम्मद की तौहान का मामला

यह कार्टून "लेमन" (LeMan) नाम की पत्रिका में छपा था. सरकार के कई अधिकारियों ने इसकी आलोचना की और कहा कि यह कार्टून पैगंबर मोहम्मद (स.अ) को दिखाता है. इसके बाद इस्तांबुल में पत्रिका के दफ्तर के बाहर गुस्से में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

लेमन पत्रिका ने क्या दी दलील

लेमन पत्रिका ने सोमवार रात एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को नहीं दिखाया है. कार्टून एक मुस्लिम व्यक्ति "मुहम्मद" को दर्शाता है और इसका मकसद मुस्लिमों की तकलीफ को उजागर करना था.

आखिर क्या था इस कार्टून में?

येनि साफ़क नाम के अखूबार (Yeni Safak) ने कहा कि कार्टून में दो पंखों वाले और सिर पर रोशनी वाले लोग आसमान में हाथ मिला रहे हैं. नीचे जंग की तस्वीर बनी हुई है, जहां बम गिर रहे हैं. जिन्हें कुछ लोगों ने इन्हें पैगंबर मोहम्मद और पैगंबर मूसा के तौर पर देखा. Birgun नाम के अखबार ने भी लिखा कि आसमान में उड़ते इन दो लोगों को कई लोग पैगंबर मोहम्मद और मूसा के तौर पर देख रहे हैं.

सरकार ने मैग्जीन के खिलाफ जांच की शुरू

सरकार ने सोमवार को पत्रिका के खिलाफ जांच शुरू की और कार्टून बनाने वाले कलाकार डोगन पेहलेवान को उनके घर से गिरफ्तार किया. फिर रात में लेमन के एडिटर इन चीफ जाफ़र अकनार, ग्राफिक डिज़ाइनर जेब्राइल ओकचू और मैनेजर अली यावुज को भी हिरासत में ले लिया गया.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दो अन्य संपादकों के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं, जो फिलहाल देश से बाहर हैं. सोमवार देर रात, एक इस्लामिक समूह से जुड़े लोगों ने लेमन के मुख्यालय पर पत्थरबाजी की और पुलिस से झड़प भी हुई.

पत्रिका ने कहा कि अगर किसी को ठेस पहुंची है तो वे माफ़ी मांगते हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सरकार को इस बदनाम करने वाली मुहिम के खिलाफ कदम उठाना चाहिए और अभिव्यक्ति की आज़ादी की रक्षा करनी चाहिए.

Read More
{}{}