trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02623581
Home >>Muslim News

Bihar News: कब्र खोदकर काटते थे मुर्दों का सर; गिरफ्तार आरोपी को देखकर लोगों के उड़ गए होश!

Bihar Muslim News: बिहार पुलिस ने उन दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोग कब्रिस्तान में जाकर मुर्दों की खोपड़ी चुरा लेते थे और उससे काला जादू करते थे. इन लोगों ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कुबूल किया है.

Advertisement
Bihar News: कब्र खोदकर काटते थे मुर्दों का सर; गिरफ्तार आरोपी को देखकर लोगों के उड़ गए होश!
Siraj Mahi|Updated: Jan 30, 2025, 01:13 PM IST
Share

Bihar Muslim News: बिहार के जिला भागलपुर के मुस्लिम बिरादरी के लोग काफी डरे हुए हैं. यहां अशरफ नगर के कब्रिस्तान में कुछ लोगों ने कब्र को खोदा और उससे जनाजे की खोपड़ी को चुरा लिया. इलाके में इस मामले से दहशत है. इलाके के नेता और इलाके के लोगों ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की है. पुलिस ने इस मामले में दो मुस्लिम लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद इमदाद और मोहम्मद आजाद के बतौर हुई है.

कब्रिस्तान से गायब हुईं इंसानी खोपड़ी
बताया जाता है कि कब्रिस्तान में एक लड़के को कुछ दिनों पहले ही दफनाया था. इलाके के लोगों को कब्रिस्तान के पास खून के निशान और अवशेष मिले हैं. लोगों का इल्जाम है कि कब्र को पहले खोदा गया इसके बाद इसमें में लाश को चुरा लिया गया. इस हादसे से लोग डरे हुए हैं. उनका कहना है कि इसी तरह का मामला पहले भी हो चुका है. उन्होंने बताया कि 6 लाशों की खोपड़ी चुराई गई है. एक मकामी नेता ने कहा कि "यह डराने वाला है. इस तरह का खतरनाक काम कौन कर सकता है?" उन्होंने कब्रिस्तान में हुए हादसे के बारे में गहरी चिंता जाहिर की. 

यह भी पढ़ें: Kishanganj: मुस्लिम DEO ने दिया निजी स्कूलों में उर्दू पढ़ाने का आदेश, तो शिक्षा का हो गया इस्लामीकरण!

लोगों का इल्जाम
मकामी लोगों का कहना है कि कई शिकायतों के बाद इंतजामिया इस तरह के काम को करने में नाकाम है. इससे बिरादरी डरी हुई है. इलाके के नेता और पीड़ित परिवार के लोगों ने इस मामले पर फौरन एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने इंतजामिया से मांग की है कि कब्रिस्तान की सुरक्षा को बढ़ाएं और मुजरिमों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. 

मुजरिमों ने कुबूल किया गुनाह
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों मुल्जिमों ने इस बात को कुबूल किया है कि वह अफसर नगर के कब्रिस्तान में गए और लाश की खोपड़ी काटी और उसे अपने साथ ले गए. 

काले जादू के लिए ले गए खोपड़ी
सन्हैला पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) चंदन कुमार ने कहा, "संदिग्धों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और खुलासा किया है कि चोरी की गई खोपड़ियों का इस्तेमाल काले जादू के बहाने लोगों से पैसे ऐंठने के लिए किया जाता था." मोहम्मद इमदाद के कब्जे से एक मानव खोपड़ी बरामद की गई.

Read More
{}{}