Uddhav Thackeray: लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ अमेंडमेंट बिल पास हो गया है और इसके बाद अलग-अलग मुस्लिम तंजीमों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इस बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठन अदालत का रुख करने की बात कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ मुस्लिम तंजीमों ने शिवसेना लीडर उद्धव ठाकरे की तारीफ की है. रजा अकादमी के चीफ अल्हाजी मुहम्मद सईद नूरी, समेत कई उलेमा ने उन सांसदों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस बिल का विरोध किया. सईद ने उद्धव ठाकरे का खासतौर पर शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकर ने नतीजों की परवाह किए बिना सच्चाई का साथ देने का फैसला किया. नवभारत की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनई हसनी ने शिवसेना (ठाकरे) पार्टी का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि हम उद्धव के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने ऐसे वक्त पर मुसलमनों का समर्थन किया और उनके साथ खड़े रहे.
उन्होंने आगे कहा कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड इस बिल के खिलाफ जल्द ही देश भर में विरोध करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम नुमैंदा कौन्सिल के चीफ जियाउद्दीन सिद्दीकी ने भी उन सांसदों की तारीफ की है जिन्होंने इस बिल के खिलाफ आवाज उठाई और वोट किया.
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनई हसनी का कहना है कि हम उद्धव ठाकरे के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने ऐसे वक्त पर मुसलमानों का समर्थन किया, और उनके साथ खड़े रहे और पार्टी के जरिए इस बिल का विरोध किया.
बता दे, ये बिल भारी विरोध के साथ राज्यसभा से भी पास हो गया है. बिल के पक्ष में 28 और विरोध में डले 95 वोट डाले गए. बिल अब राष्ट्रपति के पास साइनऑफ के लिए जाएगा, उसके बाद यह कानून बन जाएगा.