trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02745631
Home >>Indian Muslim

'लव जिहाद' के इल्ज़ाम में 7 नौजवान गिरफ्तार; उग्र भीड़ ने फूंक दिया फरमान का घर

Hindu Organisations Violence: मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में हिंदूवादी संगठन मुस्लिम युवकों पर लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों के साथ ग्रामीणों ने उज्जैन से सटे एक गांव में मुस्लिम समुदाय के घरों पर हमला कर दिया.  

Advertisement
लव जिहाद के नाम पर हिंदू संगठनों ने काटा बवाल
लव जिहाद के नाम पर हिंदू संगठनों ने काटा बवाल
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 06, 2025, 09:04 PM IST
Share

Ujjain News Today: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों ने जमकर बवाल किया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इतना तूल पकड़ा कि हिंदू समुदाय के लोगों ने समुदाय विशेष के घरों पर हमला कर दिया और घरों में आग लगा दी.

यह मामला उज्जैन के पास मौजूद बिछड़ोद गांव का है. जहां लव जिहाद के नाम पर सोमवार और मंगलवार की रात में गांव के बहुसंख्यक समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस घटना के बाद इलाके में माहौल तनाव पूर्ण हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है. 

वीडियो देख भड़के हिंदूवादी संगठन 

सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक हिंदू समुदाय की लड़की, मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ दिखाई पड़ी. इसके बाद हिंदू समुदाय के लोग भड़क गए. उन्होंने मुस्लिम युवकों के घरों पर हमला कर दिया और एक युवक के घर में आग लगा दी. 

बताया जा रहा है कि हिंदू समुदाय के लोगों दो मुस्लिम युवकों फरमान और एक अन्य को पकड़कर जबरन उनके मोबाइल को खंगालना शुरू कर दिया. फोन में मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती को देखकर गांव के हिंदू समुदाय के लोग नाराज हो गए. 

मुसलमानों के घरों में लगाई आग

फोन में अश्लील फोटो, वीडियो और आपत्तिजनक कॉल रिकॉर्डिंग होने का दावा करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, जिससे गांव में तनाव फैल गया. मंगलवार को गांव में बंद का ऐलान किया गया था.  इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और हिंदूवादी संगठन इकट्ठा हो गए. 

भीड़ ने मुस्लिम युवकों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बवाल शुरू कर दिया. हिंदूवादी संगठनों के साथ अन्य लोगों ने देखते ही देखते फरमान के घर पर पथराव करना शुरू कर दिया और फिर घर में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पहुंची, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. 

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी और अन्य सीनियर अधिकारी पहुंच गए और हालात पर काबू पा लिया. एसपी ने बताया कि फरमान सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके नाम फरमान, इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान.

सात मुस्लिम युवक गिरफ्तार 

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों के मोबाइल डेटा को साइबर टीम के जरिये खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद रात में ही सात युवकों को हिरासत में लिया गया था. मुख्य आरोपी के मोबाइल की जांच की जा रही है.

एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, लड़कियों की महिला पुलिस अधिकारी के जरिये काउंसलिंग की जा रही है. दो लड़कियों के जरिये एफआईआर कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि सातों युवकों के खिलाफ जांच की जा रही है और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात काबू में हैं. 

ये भी पढ़ें: MP बोर्ड 12वीं में 97.6% लाकर कॉमर्स में 3rd टॉपर बनें जीशान, बधाई देने वालों का लगा तांता

 

Read More
{}{}