trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02710800
Home >>Muslim News

Gaza में लोग हो रहे कुपोषण का शिकार, यूएन ने की बड़ी अपील

Gaza-isreal Conflict: गाजा-इजरायल जंग के बीच यूएन ने इजरायल से सभी नाकाबंदी हटाने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी मामलों के समन्वय कार्यालय ने बताया है कि इजरायली हमलों में ज्यादा लोग मारे जा रहे हैं और मानवय सहायता न होने के वजह से हालात दिन-ब-दिन खराब हो रहे हैं. 

Advertisement
Gaza में लोग हो रहे कुपोषण का शिकार, यूएन ने की बड़ी अपील
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 09, 2025, 08:28 AM IST
Share

Gaza-isreal Conflict: गाजा-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष में लगातार लोगों के विस्थापन और मौत का सिलसिला जारी है. इस बीच यूनाइटेड स्टेट के ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन ने गाजा से सहायता की नाकेबंदी हटाने और बचे हुए खाद्य भंडार लोगों तक पहुंचाने की अपील की है. 

संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) ने बताया है कि इजरायली हमलों में ज्यादा नागरिक मारे जा रहे हैं और घायल हो रहे हैं. इसके अलावा शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया है कि गाजा में कई एहम बुनियादी ढांचे भी नष्ट हो रहे हैं.

ओसीएचए ने कहा, "सभी बॉर्डर पार सीमाएं अभी भी बंद हैं, जिससे तमाम सहायता और लोगों के जिंदा रहने के लिए कई जरूरी सामानों की आपूर्ति रुकी हुई है. 2 मार्च से अब तक गाज़ा में कोई सहायता और व्यापार की कोई भी चीज प्रवेश नहीं कर पाई हैं, जो अक्टूबर 2023 के बाद सबसे लंबा बंद और नाकेबंदी है." 

मानवीय साझेदारों जारी 
OCHA ने कहा कि उसके मानवीय साझेदारों ने चेतावनी दी है कि खाद्य भंडार की कमी के चलते लोगों में न्यूट्रिशन की स्थिति दिन-ब-दिन बेहद खराब होती जा रही है. ऑफिस ने बताया कि मानवीय कर्मचारी गाज़ा में कुपोषण की जांच जारी रखे हुए हैं, लेकिन चीजों की कमी और आवाजाही पर लगे रोक के वजह से उनके काम में बाधा पैदा हो रहे हैं. 

OCHA ने यह भी बताया कि मार्च में इसके साझेदार सिर्फ 50,000 बच्चों की ही कुपोषण की जांच कर पाए है, जो पिछले महीने यानी कि फरवरी में हुई जांच के एक-तिहाई हिस्से से भी कम है. मानवीय साझेदारों के कर्मचारियों को उत्तरी गाज़ा गवर्नरेट में पहुंचने में मुश्किल हो रही है, क्योंकि वहां लोगों का लगातार विस्थापन जारी है. 

शेल्टर की हालात खराब 
मानवीय एजेंसियों ने बताया कि इज़रायली विस्थापन आदेशों के वजह से गाज़ा, खान यूनिस और उत्तरी रफ़ा की पाँच कॉलोनियों के  कई परिवारों को मावासी और गाज़ा सिटी के पश्चिमी इलाकों की तरफ भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है. OCHA ने कहा, "विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर पूरी तरह से भर चुके हैं, शेल्टर में सफाई की स्थिति खराब हो चुकी है, पानी की भारी कमी है और जूं तथा कीड़ों के प्रकोप की खबरें आ रही हैं. विस्थापन आदेश लोगों को संघर्षों का सामना करना पड़ता है और उन्हें जीवन रक्षक सेवाओं से महरूम कर देते हैं."

Read More
{}{}