Mumbai News Today: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में 20 मई की शाम एक अंजान शख्स के घुसने की खबर सामने आई है. मुंबई पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलती अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
यह घटना 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट की है. यह शख्स अवैध रूप से सलमान खान के घर में घुसा था. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो उन्होंने आनन फानन में आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया. पुलिस जांच में पता चला कि इस व्यक्ति का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है और वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. अब पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस आरोपी से कई सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रही है. पुलिस पूछताछ में जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी शख्स सलमान खान के घर क्यों गया? उसकी मंशा क्या थी? या फिर क्या वह कोई फैन है या इसके पीछे कोई और वजह है. इससे पहले पिछले महीने मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई, जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई थी.
इतना ही नहीं सलमान की कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी. धमकी मिलने के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. मामला दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मैसेज भेजने वाले शख्स को ढूंढ निकाला.
पुलिस की जांच में पता चला कि जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गुजरात के वडोदरा जिले के वाघोडिया तालुका का रहने वाला है और जेहनी तौर पर मरीज है. पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाला आरोपी वडोदरा के वाघोडिया तालुका के एक गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी की पहचान मयंक पांड्या (26) के रुप में की थी, जो जेहनी तौर पर बीमार है. मयंक पांड्या ने ही धमकी भरा मैसेज किया था.
इसी तरह 12 अप्रैल 2024 को भी सलमान खान के घर पर गोलीबारी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने पंजाब और बिहार से हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि हमलावरों को ताल्लुक बिश्नोई गैंग से है और इसी गैंग ने आरोपियों को हथियार दिया था. सलमान खान के फैंस के साथ स्थानीय लोग इस घटना की वजह से परेशान हैं, क्योंकि सलमान का घर पहले भी सुरक्षा के लिहाज से चर्चा में रहा है.
साल 2023 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. ऐसे में किसी अनजान शख्स का सुरक्षा में सेंध लगाते हुए सलमान के घर में घुसने की घटना को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है.