trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02769241
Home >>Muslim News

Unnao: इश्क का चढ़ा ऐसा बुखार; हसीन की बीवी, 6 बच्चों की माँ जहीन, भांजे दिलशाद संग फरार

UP Love Affair: उन्नाव में सामाजिक मूल्यों को ताक पर रख 6 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पीड़ित पति ने एसपी से मिलकर अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है. एसपी के निर्देश पर पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है.   

Advertisement
उन्नाव में 6 बच्चों मां अपने भांजे के साथ फरार
उन्नाव में 6 बच्चों मां अपने भांजे के साथ फरार
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 22, 2025, 08:40 PM IST
Share

Unnao News Today: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. उन्नाव में 6 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला का प्रेमी रिश्ते में उसका भांजा है. इस घटना के बाद पीड़ित पति अपने बच्चों को लेकर पुलिस से पत्नी जहीन को वापस लाने की गुहार लगा रहा है. पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और उसके आशिक की तलाश में जुट गई है. 

यह मामला उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि हसीन अहमद की पत्नी जहीन का अपने भांजे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के 6 बच्चे हैं. हालिया दिनों ने महिला ने सामाजिक मर्यादा को ताक पर रखकर अपने प्रेमी और रिश्ते में भांजे के साथ फरार हो गई. महिला के पति हसीन अहमद ने अब कानून का दरवाजा खटखटाया है. 

पीड़ित पति ने एसपी से लगाई गुहार

महिला का पति हसीन अहमद गुरुवार (22 मई) को अपने 6 बच्चों के साथ उन्नाव एसपी से मिलने पहुंचा. पीड़ित पति ने पत्नी पर चोरी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ जाते हुए 80 हजार रुपये कैश और बेशकीमती जेवर लेकर गई है. हसीन अहमद ने एसपी दीपक भूकर से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. 

इसके बाद एसपी दीपक भूकर ने सीओ सिटी सोनम सिंह को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया की पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. महिला और उसके भांजे की प्रेम प्रसंग की कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

भांजा पहले से है शादीशुदा

पुलिस की दी गई शिकायत में पीड़ित पति हसीन अहमद ने बताया कि बीते 4 मई को उसका भांजा छोटू उर्फ दिलशाद उसके 42 वर्षीय पत्नी को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया. पति ने आरोप लगाया कि भांजे के साथ जाते हुए पत्नी अपने साथ घर में रखे हुए 80 हजार रुपये कैश और पुश्तैनी जेवर भी लेकर फरार हो गया. 

हसीन अहमद के मुताबिक, उसका भांजा पहले से शादीशुदा है और अपनी पत्नी को मारपीट कर भगा चुका है. पति ने दावा किया कि उसका भांजा दिलशाद अब उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. एसपी से मिले निर्देश के बाद सीओ सिटी सोनम सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.  

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}